*कालपी छौंक में रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला युवती का शवः नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले के कालपी क्षेत्र में झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में 22 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो सकी है। जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौंक में झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में एक 22 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कालपी कोतवाली पुलिस, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी, और फॉरेंसिक टीम ने शव का निरीक्षण किया और शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो पाई। फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 22 साल है और वह अविवाहित प्रतीत होती है।चेहरे और शरीर पर चोट के निशान पाए गए प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि युवती की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हुई होगी, क्योंकि उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने आसपास के थानों और जीआरपी को युवती की तस्वीर भेजी है ताकि उसकी पहचान हो सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment