*अकीदत के साथ मना सैयद सलीम शाह का रिवायती सालाना उर्स*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर। हजरत सैयद सलीम शाह रहमतुल्लाह अलैह का रिवायती सालाना उर्स हाल्सीगंज (मछली गली) बसंतपुर में खादिम आफताब आलम की सरपरस्ती में अकीदत के साथ मनाया गया। उर्स की शुरुआत अल सुबह मजार शरीफ का गुस्ल, संदल पोशी, कुरआन ख्वानी और कुल शरीफ के साथ हुआ। शाम 6:30 बजे चादर व गागर का जुलूस मदरसा चौराहा से निकलकर हाल्सीगंज, नक्की रोड, बसंतपुर सराय से सौदागर मुहल्ला होते हुए हाल्सीगंज मछली गली में सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात मजार शरीफ पर चादर व गागर पेश करने के बाद नियाज-फातेहा हुआ। उसके बाद देश की तरक्की और भाईचारे की दुआएं मांगी गयी। उसके बाद महफिल -ए- समां कव्वाली का आयोजन हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम के आखिर में लंगर (प्रसाद) का वितरण किया गया।
उर्स के मौके पर मुख्य रूप से खादिम आफताब आलम, रजी अहमद, मुर्तजा हुसैन रहमानी, मुहम्मद युनूस अंसारी, अहमद अली, एजाज अहमद, हसमत अली, आजाद मस्तान, मुहम्मद उस्मान, मकसूद आलम, रिजवान आलम, इफ्तेखार अहमद, मुहम्मद वसीम, राजू अली, कव्वाल फारुक निजामी, तारिक परवाज़, शमशुल हक और रईस अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment