*ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा जुलूस में सेवा कार्य*
*वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर*
गोरखपुर।कुशीनगर कसया। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर ने सेवा भाव का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। नगर में निकले जुलूस के दौरान चंद्रशेखर आजाद तिराहे पर रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने जुलूस में शामिल सभी श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान, शरबत और शुद्ध पेयजल का वितरण किया। यह सेवा कार्य नगरवासियों के बीच रोटरी की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम संयोजक सरवरे आलम 'छोटे' ने सभी सदस्यों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि रोटरी क्लब कुशीनगर सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहेगा।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, निदेशक सुनील सिंह, सरवरे आलम, नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सभासद प्रतिनिधि साबिर अली, सत्येंद्र राय, इम्तियाज आलम, सगीर अंसारी, बबलू अंसारी, सुनील मद्धेशिया समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment