*उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी का ध्यानाकर्षण कराया।*
इंसेट 👉द जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश पांडेय
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले विकास के अग्रणी उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री आदरणीय दयाशंकर सिंह जी का ध्यानाकर्षण कराते हुए। अवगत कराना चाहते हैं। कि फतेहपुर जोनिहां बायां चांदपुर से हमीरपुर जनपद के लिए अभी तक रोडवेज बसें चालू नहीं की गई। जबकि इस सीधे मार्ग से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी की बचत हो जाए जो चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है। सरकारी निधि द्वारा इस मार्ग पर पुल का निर्माण भी कराया गया है।फतेहपुर जोनिहां बायां चांदपुर से हमीरपुर जनपद के बीच लगभग 500 से अधिक ग्राम हैं । यात्रियों को यात्रा करने में प्राइवेट वाहनों का मजबूरन सहारा लेना पड़ता है। और आने-जाने में प्राइवेट वाहनों को मनमाफिक अधिक पैसे देकर बहुत ही कठिनाइयों का सामना करते हुए यात्रा करनी पड़ रही है। आए दिन कोई ना कोई घटना घटित होती रहती हैं। अतः परिवहन मंत्री महोदय जी 500 ग्रामों की जनता आपसे निवेदन कर रही है सुगम यात्रा के लिए फतेहपुर जोनिहां बायां चांदपुर से हमीरपुर जनपद के लिए कम से कम पांच रोडवेज बसों को चालू कराने की अति कृपा करें। हम सभी को आशा ही नहीं आप पर पूर्ण विश्वास है। कि यात्रा रूपी विषम समस्या को देखते हुए रोडवेज बसें चालू करवाके हम सभी की समस्या का निदान कराएंगे।
Comments
Post a Comment