संजय तिराह मान्धाता मे विधुत विभाग के द्वारा लगाए गया कैम्प
आज दिनांक 08/09/2024 दिन रविवार को उपखंड अधिकारी सदर रानीगंज श्री आशुतोष कुमार और अवर अभियंता विश्वनाथगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में मान्धाता मार्केट विश्वनाथगंज में कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में कुल 13 लोगो का बिल सही किया गया और मौके पर जमा किया गया। मीटर संबंधित 4 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया । कनेक्शन संबंधित 2 शिकायतों और लोड संबंधित 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया । कैंप में कुल 24 उपभोक्ताओं द्वारा कुल 134208 रूपये जमा किया गया
Comments
Post a Comment