*दिव्यता एवं भव्यता के साथ भारतिय मजदुर संघ का कुटुम्ब प्रबोधन एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन सम्पन्न*
🚩🚩🚩🚩🚩
🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🚩 सम्मेलन का शुभांरभ बीएमएस के वरिष्ठ एवं मध्यप्रदेश कामगार बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह जी शेखावत एवं प्रदेश मंत्री तथा उज्जैन संभाग प्रभारी श्री बालमुकुंद जी पाटीदार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। श्री शेखावत द्वारा भारतिय मजदुर संघ की कार्यप्रद्वती के संबंध में बताते हुए संगठन से जुडे सभी सदस्यों को एक परिवार के रूप मे आपस मे जुडे रहने तथा सदैव जनता की सेवा तत्पर रहने के लिए आव्हान किया गया ।
🚩 द्वितीय सत्र में कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 श्री प्रदीप उपाध्याय, बीएमएस के प्रदेश मंत्री, श्री बालमुकूंद जी पाटीदार,, पुर्व विधायक श्रीमति संगीता चारेल, चितंक एवं पर्यावरणवीद श्री अशोक जी पाटीदार, जनपद पंचायत सैलाना अध्यक्ष श्रीमती कैलाशीबाई, धामनोद नगरपंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा अजय जी डिंडोर, बीएमएस के विभाग प्रमुख श्री कृष्णासिंह तंवर, वरिष्ठ श्री दिलीप जी मेहता, भारतिय जनता पार्टी के वरिष्ठ श्री प्रवीण सोनी, श्रीमती कांती जोशी, श्री नारायणसिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री शंभुसिंह गणावा, श्री बद्रीलाल जी चौधरी, भारतिय मजदुर संघ के जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, जिला मंत्री श्री दिलीप पाटीदार , आंगनवाडी संघ की प्रदेश महामंत्री श्रीमती संगीता श्रीवास्तव आदि अथिती मंचासीन थे।
🚩 अतिथीयों का स्वागत एवं सम्मान बीएमएस से जुडे विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया जिनमें भारतिय मजदुर संघ के अनुसंगीक संगठन मे
,पंचायत सचिव महासंघ के श्री पदमसिंह ठाकुर,एवं कोंदर जी कटारा ब्लाक अध्यक्ष सैलाना एवं सभी सचिव सैलाना, रतलाम,बाजना,आलोट . . . .
मध्य प्रदेश शिक्षक महासंघ के श्री चरणसिंह चौधरी . पवन प्रजापत एवं शिक्षक साथी. . . . , आंगनवाडी कार्यकर्ता महासंघ की प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्रीमती . हेमलता जी शर्मा स्वामी जी जोशी सुलोचना ठाकुर एवं टीम . एवं भारतीय मजदूर संघ तहसील अध्यक्ष मोतिलाल जी भाभर व पदाधिकारी गण. . . . . ,
ग्राम रोजगार सहायक संघ के श्री प्रवीण रायकरवार, श्री रितेश यादव,
जनपद अधिकारी कर्मचारी संघ के श्रीमती सुन्दर खन्ना, श्री मांगीलाल जी, श्री नवनीत खले, श्री अंशुल पटेल, श्री आनन्द मालवीय, .. जयदीप विक्रम सिंह, गोपाल जी,सोनुजी, शांति लालजी, सैलाना
. विद्युत कर्मचारी संघ से श्री मोहनलाल जी यादव राजेश जी जोशी आदित्य चौधरी एवं टीम, पेंशनर संघ के श्री श्री भंवर लाल जी चौधरी अंबाराम जी सूर्यवंशी. श्री मांगीलाल जी पंडित श्री बरकत अली काजी . . .
वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री कैलाश जी निनामा जिला अध्यक्ष कालू सिंह बाबा भेरूलाल खदेड़ा एवं टीम
राज्य कर्मचारी संघ से श्री प्रमोद जी पाठक जगदीश जी परिहार श्री प्रवीण जी रावल
🚩 मेडिकल फार्मासिस्ट एसोसिएशन से प्रदेश अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह जी कुशवाह आलोक जी शर्मा एवं टीम
तुलावती महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री प्रमोद जी सकल्या राकेश जी पुरोहित एवं टीम
आईपीसीए लैबोरेट्रीज समीक्षा श्री कैलाश जी परमार गोपाल जी बेलदार श्री श्याम मनोहर जी यादव एवं टीम
आदि द्वारा शाल श्रीफल द्वारा मंचासिन अतिथीयों का स्वागत किया ।
🚩 पैसा मोबिलाइज से मनोज पोरवाल एवं टीम कार्यक्रम की विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा जी द्वारा तथा अतिथी परिचय जिला महामंत्री श्री दिलीप जी पाटीदार द्वारा दिया गया ।
🚩कार्यक्रम को संबांधित करते हुए भारतिय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष श्री प्रदीप जी उपाध्याय ने कहा कि भारतिय जनता पार्टी सदा से मजदुर, किसान, कर्मचारी व सर्वहारा वर्ग के हित मे कार्य करती आई है तथा समय समय पर इन वर्गो के हितों के लिए योजनाएॅ लाती रहती हैं। भारतिय मजदुर संघ को भविष्य मे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अशोक जी पाटीदार द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य मे कुटूम्ब प्रबोधन एव सामाजिक समरसता विषय पर विस्तार से विचार रखें । उन्होने दैनिक जिवन मे छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर स्वयं व अपने आसपास के वातावरण को सकारात्मक बनाने के टीप्स दिए । विभिन्न कथानको एवं उदाहरणों के माध्यम से भौतिक उन्नती के साथ अध्यात्मिक, सांस्कृतिक, व चारित्रिक उत्थान के लिए बचपन से ही बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान देने के लिए कहा।
कार्यक्रम को पुर्व विधायक श्रीमती संगीता जी चारेल, श्री दिलीप जी मेहता, प्रदेश मंत्री श्री बालमुकूंद जी पाटीदार, श्रीमती श्रीवास्तव,आदि ने भी संबोधित किया ।
📙 *भारतिय मजदुर संघ जिले की नवीन कार्यकारणी का गठन* - भारतिय मजदुर संघ की वर्तमान कार्यकारणी को भंग किया जाकर प्रदेश मंत्री द्वारा जिले की नवीन कार्यकारणी की घोषणा व नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का स्वागत किया गया ।
आंगनवाड़ी सहायिका महासंघ की कार्यकारिणी को भंग करके नवीन कार्यकारिणी का दायित्व दिया गया
🚩 *बुजूर्ग कार्यकर्ताओं व पत्रकारगणों का सम्मान* - कार्यक्रम के दौरान भारतिय मजदुर संघ मे सेवा देते हुए 50 वर्ष पुर्ण करने पर श्री दिलीप जी मेहता.एवं सेवानिवृत वयोवृद्ध कार्यकताओं सभी सैलाना केसम्माननीय वरिष्ठ पेंशनरों सम्मान किया गया । साथ ही लोकतंत्र के तिसरे स्तंभ के रूप मे उपस्थित पत्रकारगणों का रूपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया ।
🚩 कार्यक्रम का संचालन भारतीय मजदूर संघ जिला कोषाध्यक्ष संजय जी राठौड़. ने किया एवं अभार प्रर्दशन तहसिल महामंत्री श्री अभिसार हाड़ा द्वारा व्यक्त किया गया ।
🎯। *संलग्न-:कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स*
🙏🙏
निवेदक
दिलीप पाटीदार
जिला मंत्री
भारतीय मजदूर संघ जिला रतलाम
Comments
Post a Comment