विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा को वैकल्पिक स्थान दिलाए जाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
उज्जैन हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल उज्जैन के प्रतिनिधियों द्वारा माननीय विधायक महोदय से रोजगार के संबंध में आ रही समस्याओं से अवगत कराए जाने पर महोदय द्वारा जनप्रतिनिधियों को अश्वस्त किए जाने वैकल्पिक स्थान के बारे में जानकारी एवं सदस्यों की सूची प्रस्तुत किए जाने को कहा था जो आज दिनांक माननीय लोकप्रिय विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूखेडा के नाम आवेदन पत्र दिया गया इसमें प्रमुख रूप से बताया कि नगर निगम गैंग के कर्मचारी आए दिन फुटपाथ व्यापारियों का सामान व हाथ ठेला जप्त कर लेते हैं जिससे व्यापारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है आए दिन व्यापार बंद कर दिया जाता है सभी पथ विकेताओ पर पीएम स्वनिधी योजना का लोन चल राह है लोन कैसे भरेगे जब व्यापार नही करेगें माननीय विधायक महोदय द्वारा जनप्रतिनिधि मंडल से वैकल्पिक स्थान के रूप में महाकाल मंदिर शंख द्वारा से सुलभ कंपलेक्स तक , बड़ गणपति मंदिर से हरसिद्धि चौराहे तक ,हरसिद्धि चौराहे से पानी की टंकी तक, पानी की टंकी से महाकाल लोक पार्किंग तक, बड़ा गणपति मंदिर की गली, चार धाम मंदिर पार्किंग स्थल, हाटकेश्वर मंदिर पार्किंग स्थल में से कहीं भी वैकल्पिक स्थान के रूप में दुकानें बनाकर दिए जाने की मांग संघ अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने की है जिसमें कालूराम चौहान अजय अग्रवाल रविंद्र कार्तिक राजपाल सोलंकी ज्ञापन देते समय उपस्थित थे
Comments
Post a Comment