*कालपी में नंदी बाबा की स्थापना कराकर कराया कन्या भोज*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले कहीं चले गये नादिया बाबा पैदल हो गये भोले बाबा तब ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन के सदस्यों ने नये नंदी बाबा लाकर विधि विधान से स्थापित कराए। आपको बताते चलें कि हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ग्रामीण सुबह के ब्यूरो चीफ सोनू महाराज के निवास के पास स्थित किरन देवी मन्दिर से तीन दिन पहले अचानक शिव भगवान के सामने बैठै संगमरमर के नंदी महाराज रात्रि में गायब हो गये सुबह जब भक्त पूजा करने गये तो नंदी बाबा को न पाकर बहुत दुखी हुए भक्तों ने उक्त सूचना मन्दिर के पास ही रह रहे पत्रकार सोनू महाराज को दी। उक्त बात को लेकर कोई बखेडा़ न हो इस पर अब जिसने भी ये गलत कृत्य किया है उसके लिये भगवान खुद उसको दंण्ड देगा यह सब सोचकर सोनू ने अपने ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन तहसील अध्यक्ष मनोज पाण्डेय से बात की तब यह बात अन्य पत्रकार साथियों के बीच रखी और सभी ने तय किया कि चलो दूसरे नंदी बाबा को लाकर स्थापित किया जाए ! आचार्य पाठक जी से बात की उन्होंनेे विधि विधान बताया और शनिवार को दूसरे नंदी महाराज की विधि विधान से स्थापना कराई और कन्या भोज कराया !
ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन के इस समझ बूझ भरे कार्य की नगर के शांतिप्रिय लोगों और भक्त जनों ने भूरि भूरि प्रशंसा की!उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक बाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार व ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष राजू पाठक, हरिश्चंद्र दीक्षित बापू अवधेश बाजपेई अमित यादव अनिल बाजपेई, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष मनीष महाराज, दिग्यविजय ठाकुर,दीपक शर्मा(बजरंगदल जिला उपाध्यक्ष) अनुराग पंडित सुरेन्द्र राठौर करन सिंह हर्ष विश्नोई (बजरंग दल)बब्बन ठाकुर(विश्व हिन्दू परिषद), नितिन सोनी,रिंकू पोरवाल कन्हैया पाण्डेय , छोटू राजा, किशना पांडेय,सहित काफी संख्या में भक्तों माताओं बहनों ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक आयोजन में सहभागिता की।
Comments
Post a Comment