*विकाश कुमार भीम आर्मी पार्टी से हुए निष्कासित– जिला अध्यक्ष*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले आजाद समाज पार्टी कांशीराम जालौन के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार गौतम ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला संगठन मंत्री ईजी. विकाश कुमार को पार्टी के खिलाफ भीम आर्मी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है पार्टी व संघठन से अंतिम सदस्यता रद्द की जाती है जो पदाधिकारी या सदस्य कोई भी अगर पार्टी विरोधी के खिलाफ जाएगा उस व्यक्ति के साथ के पार्टी की गतिविधियों के खिलाफ कोई पदाधिकारी नही जाएगा अगर जाएगा तो उसके साथ सत्य से सत्य कार्यवाही की जाएगी
Comments
Post a Comment