*उरई में भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा बुढ़वा मंगल*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में भाद्र पक्ष के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल का पर्व बड़ी भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग हनुमान जी के दर्शन करने के लिए मंदिरों में बड़ी संख्या में जमा हो रहे हैं। भक्त भगवान की सुंदर झांकी देखकर पूजा-पाठ कर रहे हैं। अलग-अलग जगहों पर अखंड रामायण, सुंदरकांड और हवन जैसे धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही भंडारे का आयोजन भी हो रहा है। दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को आसानी हो, इसके लिए मंदिरों में कतारें लगाई गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। ताकि कोई परेशानी न हो। जालौन के कोंच नगर के प्राचीन दोहर सरकार मंदिर और उरई के ठड़ेश्वरी मंदिर समेत कई अन्य पुराने मंदिरों में भी मेले का आयोजन किया गया। मंगल के दिन का खास महत्व होने के कारण हर साल यह पर्व भक्तिभाव से मनाया जाता है। इस साल भी पहले से तैयारियां कर ली गई थीं।सच्चे मन से प्रार्थना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं मंगलवार को कोंच के दोहर सरकार हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई। सुबह 7 बजे की आरती के बाद हजारों भक्त हनुमान जी के दर्शन कर चुके थे। सभी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। दोहर सरकार मंदिर में राम, सीता, लक्ष्मण, लड्डू गोपाल और हनुमान जी की सुंदर झांकी सजाई गई थी। दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। मेले में भी भारी भीड़ थी। भंडारे में भक्त प्रसाद का आनंद ले रहे हैं। माना जाता है कि इस प्राचीन मंदिर में सच्चे मन से प्रार्थना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Comments
Post a Comment