*सचिव के रहमो करम पर अभी भी फर्म पर हो रहे है फर्जी भुगतान फर्म संचालक काट रहें है मलाई ब्लांक मान्धाता मे अधिकारी बने मौन*
विकास खण्ड मान्धाता मे कुछ फर्म जैसे बीडी इंटरप्राइजेज प्रेमा देवी दर्पण ट्रेडर्स ऊं इंटरप्राइजेज आशुतोष इंटरप्राइजेज रिद्धि सिद्धि ग्लोबल कंस्ट्रक्शन के के इंटरप्राइजेज पूजा टेंडर्स और ऐसे काई फर्म है जो कि ब्लॉक मान्धाता मे फिड है केवल सचिव और ब्लॉक के कुछ सफाई कर्मी और ब्लॉक के संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों की भाई सागे रिस्तेदारो की फर्म है मान्धाता ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी मेहरबान है आप को बताना चहता हूं कि कुछ ग्राम विकास अधिकारी , सचिव को डोंगल लगने की जानकारी नहीं है वो अपना सारा काम डोंगल माफिया और फर्म के प्रोपराइटर के भारोसे छोड़कर घर पर मालाई काटते है ब्लॉक मे आते ही फिर घर को चलें जातें है अगर जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी ऐसे फर्म पर कार्यवाही करतें है तो बहुत जो कमीशनखोरी करने वाले डोंगल लेकर धूमते दिखाई देते है उनकी पोल खुल सकती है अगर निष्पक्ष जांच हो तो जिस फर्म का कोई ठीकाना नहीं फर्जी तरीके से काम देकर पेमेंट कर लेते है ब्लाक मे बी डी इंटरप्राइजेज पर ब्लॉक का अधिक से अधिक भुगतान किया गया कार्य कोई और ठेकेदार काम करता है सचिव द्वारा परसेंट पर भुगतान आपने चाहते फर्म पर भुगतान करने का खेला चल रहा है आप को जानकारी देना चहता हुं कि कुछ प्रधान सचिव खुद आपनी फर्म बनाकर ब्लॉक के जनता को लूट रहे है जिला अधिकारी अगर सही जांच के आदेश कर दे तो कुछ फर्म ब्लेक लिस्टेड हो जायेगी ब्लॉक मान्धाता कि जनता लूटने से बच जायेगी।
Comments
Post a Comment