समस्तीपुर जिले के रोसरा अनुमंडल स्थित रोसरा जेल में 5 चापाकल में तीन खराब जेल सुपरीटेंडेंट
जयचंद यादव डीसीएलआर रोसरा ने बताया इस संदर्भ में जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया है फिलवक्त अद्यतन तक कार्य होना बाकी है शौचालय अधिकतम जेल परिसर के अंदर शौचालय खराब है विभाग के निर्देशानुसार ठेकेदार सुनील सिंह द्वारा आधा अधूरा कार्य कर बाधित कर दिया गया है जिस कारण उनके विरुद्ध काली सूची में डालने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है कैदियों की संख्या लगभग डेढ़ सौ है कैदी कुछ आते हैं कुछ कैदी छूट कर चले जाते हैं विभिन्न मामलों के सजाबार कैदी को रोसरा से ट्रांसफर कर दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जाता है रोसरा जेल में एक केस से दूसरे केस में बेल लेने वाले कैदी विचाराधीन कैदी सजायाफ्ता कैदी आजीवन कारावास वाले कैदियों को व्यवस्था के अनुसार इस जेल से दूसरे जेल के लिए ट्रांसफर किया जाता है उक्त बातें डीसीएलआर जयचंद यादव सह जेल सुपरिटेंडेंट रोसरा ने कहीं स्वच्छ पानी के लिए उन्होंने बताया इस संदर्भ में विभागीय पत्राचार किया गया है सूत्र बता रहा है कि कई कैदी जो शारीरिक रूप से कमजोर है उसे दबंग कैदियों के द्वारा शोषण किया जाता है लेकिन वे उन दबंग के डर से किसी भी अधिकारी से शिकायत नही करते है।जेल सूत्रों से जानकारी मिली है कई ऐसे कैदी है जिसे जो सजायाप्ता है तथा उसके ऊपर दूसरी और कोई केस नही है फिर भी उसे मुजफरपुर एवम समस्तीपुर भागलपुर नही भेज कर रोसड़ा जेल में ही रखा गया है जिससे उन कैदियों को दूसरे कैदियों के द्वारा ही प्रताड़ना कि जा रही है।
जयचंद यादव डीसीएलआर रोसरा ने बताया इस संदर्भ में जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया है फिलवक्त अद्यतन तक कार्य होना बाकी है शौचालय अधिकतम जेल परिसर के अंदर शौचालय खराब है विभाग के निर्देशानुसार ठेकेदार सुनील सिंह द्वारा आधा अधूरा कार्य कर बाधित कर दिया गया है जिस कारण उनके विरुद्ध काली सूची में डालने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है कैदियों की संख्या लगभग डेढ़ सौ है कैदी कुछ आते हैं कुछ कैदी छूट कर चले जाते हैं विभिन्न मामलों के सजाबार कैदी को रोसरा से ट्रांसफर कर दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जाता है रोसरा जेल में एक केस से दूसरे केस में बेल लेने वाले कैदी विचाराधीन कैदी सजायाफ्ता कैदी आजीवन कारावास वाले कैदियों को व्यवस्था के अनुसार इस जेल से दूसरे जेल के लिए ट्रांसफर किया जाता है उक्त बातें डीसीएलआर जयचंद यादव सह जेल सुपरिटेंडेंट रोसरा ने कहीं स्वच्छ पानी के लिए उन्होंने बताया इस संदर्भ में विभागीय पत्राचार किया गया है सूत्र बता रहा है कि कई कैदी जो शारीरिक रूप से कमजोर है उसे दबंग कैदियों के द्वारा शोषण किया जाता है लेकिन वे उन दबंग के डर से किसी भी अधिकारी से शिकायत नही करते है।जेल सूत्रों से जानकारी मिली है कई ऐसे कैदी है जिसे जो सजायाप्ता है तथा उसके ऊपर दूसरी और कोई केस नही है फिर भी उसे मुजफरपुर एवम समस्तीपुर भागलपुर नही भेज कर रोसड़ा जेल में ही रखा गया है जिससे उन कैदियों को दूसरे कैदियों के द्वारा ही प्रताड़ना कि जा रही है।

Comments
Post a Comment