प्रतापगढ़।बाघराय। बेटी के हाथ पीले करने से पहले ही आग लगने से गरीब परिवार का छिना आशियाना।। विकासखंड बिहार ग्रामसभा उमरापट्टी के ग्राम खैरला में विनय कुमार पांडे के घर आज दिन में करीब 3:00 बजे के लगभग बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी छप्पर में लगी भीषण आग पूरे मकान को अपने चपेट ले लिया। जब तक ग्रामवासी आग पर काबू पाते तब तक भयानक रूप से लगी आग ने संपूर्ण गृहस्ती के सारे सामान को जलाकर राख कर चुकी थी। इसी बीच बिनय पांडे की पुत्री शालिनी पांडे उम्र 18 वर्ष घर में थी और वह जब आग के चारों तरफ घिर गयी और घर से निकलना चाहा तो आग की लपटो से झुलस गयी। गंभीर अवस्था में आग से जलने के कारण शालिनी पाडे को सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान के पुत्र टिंकू सिंह एंबुलेंस से घायल को सीएचसी बाघराय भिजवाया और जिला प्रशासन को सूचित किया। कुन्डा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया गंभीर रूप से झुलसने के कारण शालिनी की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है। सीएचसी बाघराय के डॉक्टरो ने शालिनी को एसआरएन के लिए रिफर कर दिया। इसी लड़की की शादी मई महीने में होनी थी। पीडित बिनय कुमार पांडे एक एक तिनका जोड़कर बेटी शादी की तैयारी कर रहे थे कि आग लगने के कारण बिनय कुमार पाडे की संपूर्ण गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार कानूनगो हल्का लेखपाल बाघराय थाने के एसो नन्हे यादव पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढस बधाया। और प्रशासन के तरफ से मुआवजा दिलाने की बात कहीं। धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट dlight news sy
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

Comments
Post a Comment