*ब्रेकिंग प्रतापगढ़-*
*मामूली कहासुनी में दुकानदार ने कुल्हाड़ी से मारकर युवक को उतारा मौत के घाट-*
नगर कोतवाली के रूपापुर गांव में अमित कुमार शर्मा उम्र 24 वर्ष पुत्र कृष्णकांत शर्मा निवासी रूपापुर बगल किराना की दुकान पर सिगरेट लेने गया था तभी किसी बात पर कहासुनी हो गयी और दुकानदार ने कुल्हाड़ी से तीन वार कर के अमित की हत्या कर दी। परिजनों ने महेश गुप्ता,महादेव गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता के खिलाफ दी नामजद तहरीर। मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।
*dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news


Comments
Post a Comment