शातिर अपराधी महेश सिंह पर एक और मुकदमा दर्ज
17 साल से फरार चल रहा था अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा था तब से वह जेल में है महेश सिंह एक शातिर अपराधी है इस पर न्यायालय के साथ धोखाधडी करके जमानत लेने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर जिला जज महोदय ने कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है दीवानी न्यायालय के कर्मचारी गणेश तिवारी पुञ रामदीन की ओर से महेश सिंह पुञ मंगल सिंह निवासी माखी पर धारा 420,467,468,478 आई पी सी का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है
बतातें चलें शातिर अपराधी महेश सिंह वही व्यक्ति है जिसने कूटरचित तरीके से न्यायालय के अभिलेखों में सफेदा लगाकर अपने को जेल से बाहर निकाला इसके साथ ही इसने इसका लाभ गैंगेस्टर के मुकदमें में लेकर जमानत पाई मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक रिट दायर की गई जिसमें न्यायमूर्ति लॉबा जी की कोर्ट में सुनवाई के बाद जिला एवं सञ न्यायाधीश को कार्यवाही के लिये आदेशित किया था साथ ही 18 अप्रैल को कार्यवाही की प्रति भी मॉगी है इसी के तहत जिला जज महोदय ने अपने कर्मचारी के माध्यम से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है महेश सिंह पर 19मुकदमें दर्ज हैंजिसमें हत्या लूट और ट्रेन डकैती जैसे संगीन अपराधिक मुकदमें चल रहे हैं 29 मार्च को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के यहॉ तारीख में ट्रेन डकैती के गवाह रामासरे ने महेश सिंह को मजिस्ट्रेट के आदेश पर पहचाना था और कहा था कि साहब इसी ने ट्रेन में डकैती डाली थी हमसे भी लूटपाट की थी वकीलों की तमाम जिरह के बाद भी गवाह टस से मस नहीं हुआ इसके अलावा पुलिस के भी गवाह ने महेश सिंह के खिलाफ गवाही दी थी
कुछ लोग तथ्यों को तोड मरोडकर पेश करने में माहिर होते हैं यह वही महेश सिंह है जिसने विधायकपरएक लडकी को लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें उस लडकी की टीसी ही फर्जी निकली है इस मामले का भी मुकदमा दर्ज किया गया है विवेचना चल रही है
17 साल से फरार चल रहा था अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा था तब से वह जेल में है महेश सिंह एक शातिर अपराधी है इस पर न्यायालय के साथ धोखाधडी करके जमानत लेने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर जिला जज महोदय ने कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है दीवानी न्यायालय के कर्मचारी गणेश तिवारी पुञ रामदीन की ओर से महेश सिंह पुञ मंगल सिंह निवासी माखी पर धारा 420,467,468,478 आई पी सी का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है
बतातें चलें शातिर अपराधी महेश सिंह वही व्यक्ति है जिसने कूटरचित तरीके से न्यायालय के अभिलेखों में सफेदा लगाकर अपने को जेल से बाहर निकाला इसके साथ ही इसने इसका लाभ गैंगेस्टर के मुकदमें में लेकर जमानत पाई मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक रिट दायर की गई जिसमें न्यायमूर्ति लॉबा जी की कोर्ट में सुनवाई के बाद जिला एवं सञ न्यायाधीश को कार्यवाही के लिये आदेशित किया था साथ ही 18 अप्रैल को कार्यवाही की प्रति भी मॉगी है इसी के तहत जिला जज महोदय ने अपने कर्मचारी के माध्यम से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है महेश सिंह पर 19मुकदमें दर्ज हैंजिसमें हत्या लूट और ट्रेन डकैती जैसे संगीन अपराधिक मुकदमें चल रहे हैं 29 मार्च को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के यहॉ तारीख में ट्रेन डकैती के गवाह रामासरे ने महेश सिंह को मजिस्ट्रेट के आदेश पर पहचाना था और कहा था कि साहब इसी ने ट्रेन में डकैती डाली थी हमसे भी लूटपाट की थी वकीलों की तमाम जिरह के बाद भी गवाह टस से मस नहीं हुआ इसके अलावा पुलिस के भी गवाह ने महेश सिंह के खिलाफ गवाही दी थी
कुछ लोग तथ्यों को तोड मरोडकर पेश करने में माहिर होते हैं यह वही महेश सिंह है जिसने विधायकपरएक लडकी को लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें उस लडकी की टीसी ही फर्जी निकली है इस मामले का भी मुकदमा दर्ज किया गया है विवेचना चल रही है
Comments
Post a Comment