बलरामपुर प्रखंड के सिहागांव और बीजौल पंचायत का सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश, बलरामपुर प्रखंड में एक सड़क बन रहा था चील्हापड़ा गांव से तैकडी किस्मत बारोल तक, लगभग 2 किलोमीटर का यह सड़क 1 करोड़ की लागत है, जो 20 जनवरी 2018 से 19 जनवरी 2019 तक पूरा हो जाना था, लेकिन ढाई महीना बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बना है, बड़े बड़े गिट्टी गिरा के छोड़ दिया गया है, इससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी तकलीफ होती है, हजारों ग्रामीण का आवागमन इसी रास्ते से होता है, तेलता हो या फिर बलरामपुर बारसोई या कटिहार सब को इसी रास्ते से निकलना पड़ता है, ग्रामीणों का कहना है कि बड़े गिट्टी और उबड़ खाबड़ हो ने कारण कई बार सड़क मे दूरघटना होते रहता है, रात मे चलने में बहुत ही कठिनाई हो रही है, स्थानीय लोगों की माने तो यह सब ठीकेदार की लापरवही है,ठीकेदार अचानक काम छोरकर भागने से पूरा का पूरा ग्रामीण का परेशानी है, स्थानीय लोगों की सरकार से मांग है जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जाए, नहीं तो बारिश के दिन में तो इस सड़क पर बड़ा बड़ा गढ्ढा बन जाएगा,
Byte,,,,स्थानीय ग्रामीण
Byte,,,,स्थानीय ग्रामीण

Comments
Post a Comment