कार्यकर्ताओं की बदौलत गठबंधन की जीत तय: अशोक त्रिपाठी प्रतापगढ़ ,रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के पावर हाउस स्थित सपा बसपा गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बसपा लोकसभा प्रभारी अशोक त्रिपाठी ने कहा कि ना तो ईवीएम की छेड़छाड़ हो पाएगी नहीं जुमले बाजो की चाल चल पाएगी ।जनता गठबंधन को जिताने का मन बना चुकी है ।बसपा लोकसभा प्रभारी अशोक त्रिपाठी ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव प्रतापगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदल देगा। भाईचारा अमन चैन और अपने खेतों की सुरक्षा के लिए गठबंधन को जिताना होगा ।बसपा कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र भारती ने कहा कि गठबंधन की ताकत देख कर भाजपा की नींद उड़ गई है । आने वाले समय में बहन मायावती और अखिलेश यादव का गठबंधन सबसे आगे जा रहा है ।सपा नेता गुड्डू मिश्रा ने कहा कि निश्चित रूप से अब झूठे वादों में जनता नहीं फंसने वाली है। सपा नेता आशुतोष पांडे ने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल भाजपा सरकार निर्दोषों को राजनीतिक द्वेष के तहत जेल भेज रही है, जिसका जवाब देने का समय आ चुका है। सपा नेता इरसाद सिद्दीकी ने कहा कि जनता को झूठे वादे दे कर सरकार बनाने वालों इस बार दाल नहीं गलने वाली ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जहीर उल हसन अच्छन मामा ने कहा चुनाव में सब लोग सपा बसपा के गठबंधन के प्रत्याशी को जिता कर लोकसभा में पहुंचाएं। कार्यक्रम को शेर बहादुर यादव ,रमेश यादव,जगदीश यादव,जगन्नाथ पाल,राम समाज गौतम, दीपचंद सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...



Comments
Post a Comment