सगरासुंदरपुर प्रतापगढ सावित्री शैक्षणिक एवं समाज कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन हन्डौर मे हुआ जिसमें कवियो देश भक्ति, गीत गजल और हास्य का ऐसा तान छेडा की लोग हसते हसते लोट पोट हो गये कार्य क्रम की शुरुआत अनिल प्रताप त्रिपाठी के दीप प्रज्ज्वलन और इन्दु सुलतानपुरी की वाणी वंदना से हुई l उसके बाद झाँसी से आये कवि अविनाश अंजान ने अपनी शायरी से कवि सम्मेलन का आगाज करते हुए ..वो हर मुश्किल से बचा लेती हैं ,डर जाऊ तो आंचल मे छुपा लेती हैं ,मिल जाती हैं जमाने की सारी खुशियाँ ,ए मा जब तू सीने से लगा लेती हैं l. से मंच को ऊंचाई दी l प्रयाग राज के बिहारी लाल अंबर ने वतन तेरा गौरव घटाने से पहले ,ये सर काट दूँगा झुकाने से पहले से देश भक्ति का जज्बा जगाया सुल्तानपुर की प्रग्या तिवारी ने..अपने पहलू मे मुझको छुपा लिजिये ,प्यार से यार नजरे मिला लिजिये से युवाओ पर निशाना साधा l मुख्य अतिथि बसपा नेता अशोक त्रिपाठी ने कहा की कवि समाज का दर्पण होता हैं जो समाज व देश के लोगो को एक नयी दिशा दिखाने का काम करता हैं l इसके अलावा गजेन्द्र सिंह विकट ,नियाज प्रतापगढी,अर्चना सिंह ,सपना मिश्रा ,यज्ञ कुमार सिंघम ,लवलेश यदुवन्शी ,रवींद्र अजनबी ,नवीन सुलतानपुरी ,हरी वंश शौर्य.सुरेश व्योम ,प्रमोद लन्ठ ने काव्य पाठ किया l इस मौके पर सुदीप पांडेय ,मनोज सिंह ,श्री कृष्ण विश्वकर्मा ,विकास मिश्रा ,कृष्ण प्रताप सिंह ,शिवम त्रिपाठी ,अनिल सिंह ,राजेश मिश्रा ,समाज शेखर ,इन्द्र जीत सिंह मौजूद रहे l स्वागत रमेश पांडेय ,संजय शुक्ला रहने आभार संजोजक अनूप त्रिपाठी ने किया।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

Comments
Post a Comment