ब्रेकिंग पट्टी-----
*रोड एक्सीडेंट में नल मिस्त्री की हुई मौत*
पट्टी थाना क्षेत्र के गंगादीन कनौजिया पुत्र रामकरन सुबह लगभग 9:30 बजे राजेश सिंह निवासी लौवर के मोटरसाइकिल से रोजी रोटी की तलाश में अखौअ मोड़ से जैसे ही रानीगंज, पट्टी मेन रोड पर पहुंचे तभी पट्टी की तरफ से जा रही बस से टक्कर हुई जिसमें गंगादीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेश सिंह का दाहिना पैर टूट हालत नाजुक बनी हुई है दोनों को 108 पायलट शेर बहादुर एम टी आनंद मणि की मदद से पट्टी सीएचसी लाया गया। राजेश सिंह को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया और गंगादीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर ऊंचे थाना प्रभारी पट्टी ने ड्राइवर को लिया हिरासत में। पट्टी सी एच सी में पहुंचे मृतक के परिजनों में मचा कोहराम।
dk दुबे की riportr prtapgrh
*रोड एक्सीडेंट में नल मिस्त्री की हुई मौत*
पट्टी थाना क्षेत्र के गंगादीन कनौजिया पुत्र रामकरन सुबह लगभग 9:30 बजे राजेश सिंह निवासी लौवर के मोटरसाइकिल से रोजी रोटी की तलाश में अखौअ मोड़ से जैसे ही रानीगंज, पट्टी मेन रोड पर पहुंचे तभी पट्टी की तरफ से जा रही बस से टक्कर हुई जिसमें गंगादीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेश सिंह का दाहिना पैर टूट हालत नाजुक बनी हुई है दोनों को 108 पायलट शेर बहादुर एम टी आनंद मणि की मदद से पट्टी सीएचसी लाया गया। राजेश सिंह को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया और गंगादीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर ऊंचे थाना प्रभारी पट्टी ने ड्राइवर को लिया हिरासत में। पट्टी सी एच सी में पहुंचे मृतक के परिजनों में मचा कोहराम।
dk दुबे की riportr prtapgrh


Comments
Post a Comment