प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 29.03.2019 (थाना सांगीपुर)
अन्र्तजनपदीय लुटेरों/चोरों के गिरोह का पर्दाफाश
03 चोर, चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 450 ग्राम चरस व 02 तमंचा आदि के साथ गिरफ्तार
दिनांक 28.03.2019 को जनपद के थाना सांगीपुर पुलिस को 03 अन्र्तजनपदीय चोरों को चोरी की मोटरसाइकिलें, चरस, तमंचा आदि के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. रफीक पुत्र लतीफ नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
02. जामिद पुत्र हामीद अली नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
03. वकील उर्फ खुर्सीद पुत्र सरीफ नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
मौके से फरार अभियुक्त का विवरणः-
01. सलमान पुत्र जुमई नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
02. नवाब पुत्र युनुस नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
03. हिमांशु पुत्र स्व0 अजय प्रताप सिंह नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
04. सुधांशु पुत्र स्व0 अजय प्रताप सिंह नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
01. एक अदद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर नं0- यूपी 32 डीआर 2411।
02. एक अदद मोटर साइकिल पैसन प्रो बिना नम्बर।
03. एक अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
04. एक अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर।
05. 450 ग्राम ग्राम चरस।
06. एक अदद चोरी की बैट्री एम-टेक पावर, व चोरी के घरेलू बरतन।
गिरफ्तारी का समय व स्थानः- 27.03.2019 समय 20ः00 बजे। पूरे नरायण दास पुलिया भैंसना मोड़ थाना सांगीपुर प्रतापगढ़।
जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 28.03.2019 को समय लगभग 18ः20 बजे सायं में थाना सांगीपुर के प्रभारी निरीक्षक रतनलाल कन्नौजिया मय हमराह देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित/वारन्टी/रात्रि गस्त/चेकिंग में थानाक्षेत्र के पूरे नरायण दास पुलिया भैंसना मोड़ पर मौजूद थे कि तीन मोटर साइकिल पर सवार 07 व्यक्ति भैसना की तरफ से आते दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे मोटर साइकिल सवार कुछ दुर पहले ही रुक गये, इस पर पुलिस टीमे संदेह के आधार पर आगे बढ़ी तभी उन मोटर साइकिल सवारों में से 02 व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारन की नियत से फायर कर भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम अपना बचाव करते हुए, साहस का परिचय देते हुए उनका पीछा किया। एक मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्ति तो भाग निकले। पर हड़बड़ाहट में तेजी से भागने के प्रयास में दो मोटर साइकिलें गिर पड़ी जिस पर 04 लोग सवार थे। इनमें से 01 व्यक्ति भाग निकला तथा 03 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मौके से आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। इनके पास से चोरी की 02 मोटरसाइकिलें, 450 ग्राम चरस, 02 तमंचा आदि बरामद किया गया।
पूछतांछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में बताया कि हमलोग जनपद प्रतापगढ़ व आस-पास के जनपदों में अक्सर चोरी, लूट व छिनैती करते हैं। पुलिस टीम पर फायर के कारण में बताये कि हमारे पास चोरी की मोटर साइकिले, चरस व अवैध तमंचे थे, इसी कारण भयवश हमलोग पुलिस टीम पर फायर कर डराकर भागने का प्रयास किये पर पकड़ लिए गये। पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी बताया कि अन्य चोरियों के सामान भी हमने गांव में रखे हुए हैं। अभियुक्तों के निशानदेही पर गांव बाबूतारा से एम-टेक पावर बैट्री बरामद की गयी। (यह चोरी दि0 10/11/18 को थानाक्षेत्र सांगीपुर के प…
Auto Reply डी लाईट न्यूज से संपर्क करने के लिए धन्यवाद् ताजा खबरें देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें https://youtu.be/7Ivz-uIkRYg वेबसाइट खोलने के लिए इस लिंक को क्लिक करें https://9719392392.blogspot.com/2019/01/?m=1 एप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.delightnews.app whatsaap से जुड़ने के लिए https://chat.whatsapp.com/4W6CSnqZhKKAGBHCOuVc3u
अन्र्तजनपदीय लुटेरों/चोरों के गिरोह का पर्दाफाश
03 चोर, चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 450 ग्राम चरस व 02 तमंचा आदि के साथ गिरफ्तार
दिनांक 28.03.2019 को जनपद के थाना सांगीपुर पुलिस को 03 अन्र्तजनपदीय चोरों को चोरी की मोटरसाइकिलें, चरस, तमंचा आदि के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. रफीक पुत्र लतीफ नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
02. जामिद पुत्र हामीद अली नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
03. वकील उर्फ खुर्सीद पुत्र सरीफ नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
मौके से फरार अभियुक्त का विवरणः-
01. सलमान पुत्र जुमई नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
02. नवाब पुत्र युनुस नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
03. हिमांशु पुत्र स्व0 अजय प्रताप सिंह नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
04. सुधांशु पुत्र स्व0 अजय प्रताप सिंह नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
01. एक अदद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर नं0- यूपी 32 डीआर 2411।
02. एक अदद मोटर साइकिल पैसन प्रो बिना नम्बर।
03. एक अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
04. एक अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर।
05. 450 ग्राम ग्राम चरस।
06. एक अदद चोरी की बैट्री एम-टेक पावर, व चोरी के घरेलू बरतन।
गिरफ्तारी का समय व स्थानः- 27.03.2019 समय 20ः00 बजे। पूरे नरायण दास पुलिया भैंसना मोड़ थाना सांगीपुर प्रतापगढ़।
जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 28.03.2019 को समय लगभग 18ः20 बजे सायं में थाना सांगीपुर के प्रभारी निरीक्षक रतनलाल कन्नौजिया मय हमराह देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित/वारन्टी/रात्रि गस्त/चेकिंग में थानाक्षेत्र के पूरे नरायण दास पुलिया भैंसना मोड़ पर मौजूद थे कि तीन मोटर साइकिल पर सवार 07 व्यक्ति भैसना की तरफ से आते दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे मोटर साइकिल सवार कुछ दुर पहले ही रुक गये, इस पर पुलिस टीमे संदेह के आधार पर आगे बढ़ी तभी उन मोटर साइकिल सवारों में से 02 व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारन की नियत से फायर कर भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम अपना बचाव करते हुए, साहस का परिचय देते हुए उनका पीछा किया। एक मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्ति तो भाग निकले। पर हड़बड़ाहट में तेजी से भागने के प्रयास में दो मोटर साइकिलें गिर पड़ी जिस पर 04 लोग सवार थे। इनमें से 01 व्यक्ति भाग निकला तथा 03 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मौके से आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। इनके पास से चोरी की 02 मोटरसाइकिलें, 450 ग्राम चरस, 02 तमंचा आदि बरामद किया गया।
पूछतांछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में बताया कि हमलोग जनपद प्रतापगढ़ व आस-पास के जनपदों में अक्सर चोरी, लूट व छिनैती करते हैं। पुलिस टीम पर फायर के कारण में बताये कि हमारे पास चोरी की मोटर साइकिले, चरस व अवैध तमंचे थे, इसी कारण भयवश हमलोग पुलिस टीम पर फायर कर डराकर भागने का प्रयास किये पर पकड़ लिए गये। पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी बताया कि अन्य चोरियों के सामान भी हमने गांव में रखे हुए हैं। अभियुक्तों के निशानदेही पर गांव बाबूतारा से एम-टेक पावर बैट्री बरामद की गयी। (यह चोरी दि0 10/11/18 को थानाक्षेत्र सांगीपुर के प…
Auto Reply डी लाईट न्यूज से संपर्क करने के लिए धन्यवाद् ताजा खबरें देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें https://youtu.be/7Ivz-uIkRYg वेबसाइट खोलने के लिए इस लिंक को क्लिक करें https://9719392392.blogspot.com/2019/01/?m=1 एप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.delightnews.app whatsaap से जुड़ने के लिए https://chat.whatsapp.com/4W6CSnqZhKKAGBHCOuVc3u

Comments
Post a Comment