10 साल समाजवादी पार्टी में तन मन धन लगाकर काम करने के बाद मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो दिया इसके बदले मैंने समाजवादी पार्टी से स्तीफा दे दिया है साथ में 28 छोटे बङे नेता 40 सक्रिय सदस्यों तथा 1000 साधारण सदस्यों का स्तीफा दिलाया। अभी कानपुर में और भी युवा नेताओ का स्तीफा होगा मेरे कारण। आगे का उद्देश्य मेरा अब ये है कि पूरे प्रदेश व प्रदेश के बाहर जो भी लोग हैं हमारे पार्टी में वो स्तीफा दें। 10 साल में बहुत लोग जोङे थे पता नहीं था भविष्य में इस तरह के हालात होंगे। बाकी पार्टी में जो मेरे साथी थे वो सदैव मेरे साथी बने रहेगे। हमारा पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष से राजनीतिक, वैचारिक मतभेद है किसी से ब्यक्तिगत मतभेद नहीं। हां जो ब्यक्तिगत मतभेद बनायेगा य मानेगा उसके लिए मैं भी वैसा ही रहूंगा।
किन मुद्दो पर हमने व हमारे साथियों ने स्तीफा दिया ये जानने के लिए पूरा लाइव वीडियो अवश्य देंखे। धन्यवाद
किन मुद्दो पर हमने व हमारे साथियों ने स्तीफा दिया ये जानने के लिए पूरा लाइव वीडियो अवश्य देंखे। धन्यवाद




Comments
Post a Comment