मानधाता (प्रतापगढ़) बीते रविवार की रात अल्पना शर्मा
पत्नी अम्बुज शर्मा ने पंखे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी थी आज दिनांक (18/03)को मृतका के पिता विश्व नाथ शर्मा निवासी छोटा चाका थाना नैनी जिला प्रयाग राज ने मामले की तहरीर देकर
दामाद अमबुज शर्मा व समधिन सुशीला देबी के बिरूद्ध थाना मानधाता मे मुकदमा अपराध सख्या 61/ 19 धारा ।/498 ऐ 304 बी 323 504 /506 / दर्ज कराया है ।पिता का आरोप है कि मेरी बेटी को ये लोग दहेज में अतिरिक्त 1लाख रूपया व चार पहिया गाडी की माग करते थे और मेरी बेटी को मानसिक प्रताडना देते थे ।इसकी सूचना मेरी बेटी हमें बराबर देती थी।मेरी बेटी की बिदाई भी नहीं करते थे।ये लोग मेरी बेटी हत्या कर दिये है दहेज की माग पूरी न कर पाने के कारण हत्या कर दिया। मुझे भी जान से मारने की धमकी तथा मुकदमा न लिखाने का दबाव बना रहे थे।और सुलक्ह करने का दबाव डाल रहे है ।
पत्नी अम्बुज शर्मा ने पंखे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी थी आज दिनांक (18/03)को मृतका के पिता विश्व नाथ शर्मा निवासी छोटा चाका थाना नैनी जिला प्रयाग राज ने मामले की तहरीर देकर
दामाद अमबुज शर्मा व समधिन सुशीला देबी के बिरूद्ध थाना मानधाता मे मुकदमा अपराध सख्या 61/ 19 धारा ।/498 ऐ 304 बी 323 504 /506 / दर्ज कराया है ।पिता का आरोप है कि मेरी बेटी को ये लोग दहेज में अतिरिक्त 1लाख रूपया व चार पहिया गाडी की माग करते थे और मेरी बेटी को मानसिक प्रताडना देते थे ।इसकी सूचना मेरी बेटी हमें बराबर देती थी।मेरी बेटी की बिदाई भी नहीं करते थे।ये लोग मेरी बेटी हत्या कर दिये है दहेज की माग पूरी न कर पाने के कारण हत्या कर दिया। मुझे भी जान से मारने की धमकी तथा मुकदमा न लिखाने का दबाव बना रहे थे।और सुलक्ह करने का दबाव डाल रहे है ।
Comments
Post a Comment