बाराबंकी से प्रियंका का कटा टिकट,अब युवाओं के बीच होगी टक्कर
●कांग्रेस के तनुज पुनिया से बीजेपी के उपेंद्र रावत का आमना सामना
एक लम्बे इंतिजार के बाद बीजेपी ने आज अपने प्रत्याशी एक बार फिर घोषित किए।बीजेपी प्रत्याशियों की इस लिस्ट का इंतिजार लोगो को बेसबरी काफी से था क्योंकि इस प्रत्याशियों की इस लिस्ट में काफी चौकाने वाले नाम थे।
बीजेपी ने इस बाराबंकी की तेज तर्रार सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काट दिया।हालांकि की मौजूदा सांसद प्रियंका सिंह रावत अपनी बयानबाजी के लिए हमेशा से ही चर्चा में रही है।बीजेपी ने प्रियंका सिंह रावत की जगह बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा के विधायक उपेंद्र रावत को टिकट दिया है।जो कि बीजेपी का काफी चौकाने वाला काम रहा।
उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों में जैदपुर विधानसभा सीट से उपेंद्र रावत ने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ रहे तनुज पुनिया को 25 हजार वोटो से हराया था।बाराबंकी लोकसभा सीट से बिजेपी ने तो उपेंद्र रावत का 21 मार्च को ही फाइनल कर दिया था।लेकिन प्रियंका सिंह रावत पर विचार विमर्श जारी था।तमाम नेताओ वा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रियंका सिंह रावत का विरोध करने के कारण प्रियंका को टिकट नही मिला।वही बाराबंकी से लोकसभा का टिकट पाने के लिए प्रियंका सिंह रावत,उपेंद्र रावत के अलावा सरोज रावत,हैडरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत और बृजलाल भी शामिल थे।
काफी विचार विमर्श और तमाम नेताओं वा कार्यकर्ताओ के समर्थन के कारण ही उपेंद्र रावत का टिकट कन्फर्म हो पाया।तो वही विधानसभा चुनावों में तनुज पुनिया को 25 हजार वोटो से हराना भी उपेंद्र रावत को टिकट मिलने का एक कारण है।विधानसभा चुनावों की तरह ही इस बार फिर तनुज पुनिया और उपेंद्र रावत आमने सामने है।बीएसपी नेता नीता गौतम को भी उपेंद्र रावत विधानसभा चुनावों में हरा चुके है
बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
●कांग्रेस के तनुज पुनिया से बीजेपी के उपेंद्र रावत का आमना सामना
एक लम्बे इंतिजार के बाद बीजेपी ने आज अपने प्रत्याशी एक बार फिर घोषित किए।बीजेपी प्रत्याशियों की इस लिस्ट का इंतिजार लोगो को बेसबरी काफी से था क्योंकि इस प्रत्याशियों की इस लिस्ट में काफी चौकाने वाले नाम थे।
बीजेपी ने इस बाराबंकी की तेज तर्रार सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काट दिया।हालांकि की मौजूदा सांसद प्रियंका सिंह रावत अपनी बयानबाजी के लिए हमेशा से ही चर्चा में रही है।बीजेपी ने प्रियंका सिंह रावत की जगह बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा के विधायक उपेंद्र रावत को टिकट दिया है।जो कि बीजेपी का काफी चौकाने वाला काम रहा।
उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों में जैदपुर विधानसभा सीट से उपेंद्र रावत ने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ रहे तनुज पुनिया को 25 हजार वोटो से हराया था।बाराबंकी लोकसभा सीट से बिजेपी ने तो उपेंद्र रावत का 21 मार्च को ही फाइनल कर दिया था।लेकिन प्रियंका सिंह रावत पर विचार विमर्श जारी था।तमाम नेताओ वा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रियंका सिंह रावत का विरोध करने के कारण प्रियंका को टिकट नही मिला।वही बाराबंकी से लोकसभा का टिकट पाने के लिए प्रियंका सिंह रावत,उपेंद्र रावत के अलावा सरोज रावत,हैडरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत और बृजलाल भी शामिल थे।
काफी विचार विमर्श और तमाम नेताओं वा कार्यकर्ताओ के समर्थन के कारण ही उपेंद्र रावत का टिकट कन्फर्म हो पाया।तो वही विधानसभा चुनावों में तनुज पुनिया को 25 हजार वोटो से हराना भी उपेंद्र रावत को टिकट मिलने का एक कारण है।विधानसभा चुनावों की तरह ही इस बार फिर तनुज पुनिया और उपेंद्र रावत आमने सामने है।बीएसपी नेता नीता गौतम को भी उपेंद्र रावत विधानसभा चुनावों में हरा चुके है
बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Comments
Post a Comment