*ब्रेकिंग न्यूज़*👇🏻
*मल मूत्र गंदगी के फैलाओ से विद्यार्थी परेशान*
प्राथमिक विद्यालय सामने गंदगी मल मूत्र अतिक्रमण का किया जा रहा फैलाओ
👉🏻 उन्नाव हसनगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोरो कल्याण में उच्च प्राथमिक विद्यालय प्राइमरी स्कूल के ठीक सामने कुछ दबंगों ने कूड़ा करकट मल मूत्र डालकर अतिक्रमण और गंदगी फैलाई जा रही है जो की भयंकर घूर के ढेरों में तब्दील होता नजर आ रहा है। जिसमें से भयंकर किस्म की दुर्गंध का फैलाव हो रहा है। विद्यार्थियों को विद्यालय में बैठना हो रहा है दुशवार मल मूत्र सड़ने से भयंकर किस्म दुर्गंध से सैकड़ों बीमारियों का हो रहा है जन्म
जिससे छोटे-छोटे मासूम विद्यार्थी बच्चे आए दिन बीमारियों के शिकार होते नजर आ रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री के तहत खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां।
इसी गांव में ग्राम सभा की नालियो को पाट दिए जाने से घरों का गंदा पानी रास्तों सड़कों पर पड़ता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां एकत्र होती जा रही है और आवागमन में भी दिक्कतें प्रकट होती नजर आ रही हैं।सूत्रों के मुताबिक डीएम उन्नाव व एसडीएम हसनगंज में शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
*मल मूत्र गंदगी के फैलाओ से विद्यार्थी परेशान*
प्राथमिक विद्यालय सामने गंदगी मल मूत्र अतिक्रमण का किया जा रहा फैलाओ
👉🏻 उन्नाव हसनगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोरो कल्याण में उच्च प्राथमिक विद्यालय प्राइमरी स्कूल के ठीक सामने कुछ दबंगों ने कूड़ा करकट मल मूत्र डालकर अतिक्रमण और गंदगी फैलाई जा रही है जो की भयंकर घूर के ढेरों में तब्दील होता नजर आ रहा है। जिसमें से भयंकर किस्म की दुर्गंध का फैलाव हो रहा है। विद्यार्थियों को विद्यालय में बैठना हो रहा है दुशवार मल मूत्र सड़ने से भयंकर किस्म दुर्गंध से सैकड़ों बीमारियों का हो रहा है जन्म
जिससे छोटे-छोटे मासूम विद्यार्थी बच्चे आए दिन बीमारियों के शिकार होते नजर आ रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री के तहत खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां।
इसी गांव में ग्राम सभा की नालियो को पाट दिए जाने से घरों का गंदा पानी रास्तों सड़कों पर पड़ता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां एकत्र होती जा रही है और आवागमन में भी दिक्कतें प्रकट होती नजर आ रही हैं।सूत्रों के मुताबिक डीएम उन्नाव व एसडीएम हसनगंज में शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Comments
Post a Comment