*खुदागंज में रंग पंचमी के शुभ अवसर पर निकाला गया लाट साहब का जुलूस।।*
*उर्वेश सिंह/न्यूज़*
👉🏾रंगपंचमी का जुलूस भारी भीड
भीड के साथ निकाला गधे पर बेठा था लाट साहब खुदागंज में होली के पांचवें दिन रंगपंचमी का पर्व मनाया जाता है इसी श्रंखला में आज प्रात 9 बजे से *रंगपंचमी का जुलूस कस्बे के मोहल्ला लक्ष्मीपुर से पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह के नेतृत्व में निकाला गया* हजारों की संख्या में लोग एक दूसरे पर रंग डाल कर खुशी का इजहार कर रहे थे जुलूस में लाट साहब गधे पर सवार थे हुर्रियारे अपने कपड़े तक फाड़ने लगे रंग की बौछारों का आलम ये था कि सडके और सडक के किनारे बने मकान बुरी तरह रंग गए पांच घंटे तक चले रंगपंचमी के रंगो का जुलूस खुदागंज में आवागमन बुरी तरह रुक गया अंजान बाहरी लोग कस्बे में आने पर खूब रंगे गये सुरक्षा की दृष्टि से *पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत थाना अध्यक्ष खुदागंज राजेंद्र बहादुर सिंह के अलावा बंडा कटार तिलहर कटरा गढ़िया रंगीन जैतीपुर मदनापुर समेत पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल तैनात था* इसके अलावा एक प्लाटून पीएसी फायर बिग्रेड की गाडी एवं मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार तिलहर राकेश सिंह साथ चल रहे थे जुलूस लक्ष्मीपुर से लिकर कर निगोही रोड होते हुए खुदागंज से मेन मार्केट होकर चौराहे पहुंचा और पुनः लखीमपुर में जाकर जुलूस समाप्त हुआ जुलूस में मुख्य रूप से *पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष खुदागंज कृपाशंकर रस्तोगी* *भाजपा नेता संजीव गुप्ता, पूर्व सपा विधायक प्रतिनिधि राजेश बाथम, विजयभान सिंह, बालिस्टर सिंह, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष खुदागंज इंजीनियर रोहित सिंह,* बेदराम राठौर,दीपक राठौर, सियाराम नायक, आरबी गुप्ता, *जिला पंचायत सदस्य बाबू सिंह, सभासद सौरभ गुप्ता, सांसद दिनेश कश्यप, मनोज अग्रवाल, राजीव सिंह, परविंदर सिंह फौजी, सरदार मुक्का सिंह, विजय गुप्ता* आदि लोग मुख्य रूप से साथ में थे।।
*उर्वेश सिंह/न्यूज़*
👉🏾रंगपंचमी का जुलूस भारी भीड
भीड के साथ निकाला गधे पर बेठा था लाट साहब खुदागंज में होली के पांचवें दिन रंगपंचमी का पर्व मनाया जाता है इसी श्रंखला में आज प्रात 9 बजे से *रंगपंचमी का जुलूस कस्बे के मोहल्ला लक्ष्मीपुर से पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह के नेतृत्व में निकाला गया* हजारों की संख्या में लोग एक दूसरे पर रंग डाल कर खुशी का इजहार कर रहे थे जुलूस में लाट साहब गधे पर सवार थे हुर्रियारे अपने कपड़े तक फाड़ने लगे रंग की बौछारों का आलम ये था कि सडके और सडक के किनारे बने मकान बुरी तरह रंग गए पांच घंटे तक चले रंगपंचमी के रंगो का जुलूस खुदागंज में आवागमन बुरी तरह रुक गया अंजान बाहरी लोग कस्बे में आने पर खूब रंगे गये सुरक्षा की दृष्टि से *पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत थाना अध्यक्ष खुदागंज राजेंद्र बहादुर सिंह के अलावा बंडा कटार तिलहर कटरा गढ़िया रंगीन जैतीपुर मदनापुर समेत पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल तैनात था* इसके अलावा एक प्लाटून पीएसी फायर बिग्रेड की गाडी एवं मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार तिलहर राकेश सिंह साथ चल रहे थे जुलूस लक्ष्मीपुर से लिकर कर निगोही रोड होते हुए खुदागंज से मेन मार्केट होकर चौराहे पहुंचा और पुनः लखीमपुर में जाकर जुलूस समाप्त हुआ जुलूस में मुख्य रूप से *पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष खुदागंज कृपाशंकर रस्तोगी* *भाजपा नेता संजीव गुप्ता, पूर्व सपा विधायक प्रतिनिधि राजेश बाथम, विजयभान सिंह, बालिस्टर सिंह, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष खुदागंज इंजीनियर रोहित सिंह,* बेदराम राठौर,दीपक राठौर, सियाराम नायक, आरबी गुप्ता, *जिला पंचायत सदस्य बाबू सिंह, सभासद सौरभ गुप्ता, सांसद दिनेश कश्यप, मनोज अग्रवाल, राजीव सिंह, परविंदर सिंह फौजी, सरदार मुक्का सिंह, विजय गुप्ता* आदि लोग मुख्य रूप से साथ में थे।।

Comments
Post a Comment