*👉🏻उड़न दस्ता दल ने ग्रामीण को मय तमंचा कारतूस के किया गिरफ्तार।*
*👉🏻कटरा पुलिस ने ग्रामीण को आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेजा।*
शाहजहाँपुर/कटरा
*उर्वेश सिंह की रिपोर्ट*
*मीरानपुर कटरा*:: उड़न दस्ता टीम के प्रभारी वसी उल्लाह खान व सबइस्पेक्टर रामभरोसे सिंह ने कटरा उखली मार्ग पर प्रातः 9:00 बजे संदिग्ध वाहनों सहित मार्ग पर से गुजरने वाले ग्रामीणों को रोककर जामा तलाशी ली।इस दौरान ग्राम उखली निवासी आदेश कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह को जामा तलाशी में अवैध देसी तमंचा 315 बोर कारतूस मिलने पर गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया।
*👉🏻कटरा पुलिस ने ग्रामीण को आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेजा।*
शाहजहाँपुर/कटरा
*उर्वेश सिंह की रिपोर्ट*
*मीरानपुर कटरा*:: उड़न दस्ता टीम के प्रभारी वसी उल्लाह खान व सबइस्पेक्टर रामभरोसे सिंह ने कटरा उखली मार्ग पर प्रातः 9:00 बजे संदिग्ध वाहनों सहित मार्ग पर से गुजरने वाले ग्रामीणों को रोककर जामा तलाशी ली।इस दौरान ग्राम उखली निवासी आदेश कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह को जामा तलाशी में अवैध देसी तमंचा 315 बोर कारतूस मिलने पर गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया।

Comments
Post a Comment