शुक्लागंज के रविदास नगर मे किया जा रहा है गौवंश का वध 18 पुलिस वालों ने किया साक्ष्य मिटाने का कार्य...
✒✒✒✒✒✒✒✒
शुक्लागंज के रविदास नगर में पानी टंकी के निकट एक मकान में गौ वंश का वध किया जा रहा है, निवासियों द्वारा पता चला कि कुछ दिन पहले अचानक आसपास की गायक गायब हो जाती है कल देर रात्रि को कुछ गायों की गौ हत्या की गई जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई /वहां के निवासियों का मानना है कि कल देर रात्रि को पुलिसकर्मी एवं 100 नंबर की गाड़ी आई /जिसमें से कुछ गायों को पुलिस वालों ने वापस कराया/ यहां तक की वहां के लोगों ने बताया की पुलिस वालों ने उस प्लाट की साफ सफाई कराई और गाय का मांस उठाकर गंगा एवं कुछ मीटर दूर फेंके गए/ यह भी बताया गया की साफ सफाई कराने के बाद पुलिस वालों ने कुछ एक्शन नहीं लिया और वहां से चले गए/
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
रात बीत गई जब सवेरा हुआ तब
वहां जाकर देखा क्या मकान बंद था और भयंकर बदबू आ रही थी वहां के निवासियों कुछ दूरी पर ले गए जहां से गाय का मांस खाल एवं बोरी में पड़ा हुआ मांस पाया गया / कोतवाली प्रसाद अहिरवार को दी गई कुछ देर बाद गोवंश वध स्थान में गंगा घाट कोतवाली के कोतवाल हरि प्रसाद अहिरवार और एसपी केशव कुमार पहुंचे और वहां का जायजा लिया/
✒✒✒✒✒✒✒✒
शुक्लागंज के रविदास नगर में पानी टंकी के निकट एक मकान में गौ वंश का वध किया जा रहा है, निवासियों द्वारा पता चला कि कुछ दिन पहले अचानक आसपास की गायक गायब हो जाती है कल देर रात्रि को कुछ गायों की गौ हत्या की गई जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई /वहां के निवासियों का मानना है कि कल देर रात्रि को पुलिसकर्मी एवं 100 नंबर की गाड़ी आई /जिसमें से कुछ गायों को पुलिस वालों ने वापस कराया/ यहां तक की वहां के लोगों ने बताया की पुलिस वालों ने उस प्लाट की साफ सफाई कराई और गाय का मांस उठाकर गंगा एवं कुछ मीटर दूर फेंके गए/ यह भी बताया गया की साफ सफाई कराने के बाद पुलिस वालों ने कुछ एक्शन नहीं लिया और वहां से चले गए/
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
रात बीत गई जब सवेरा हुआ तब
वहां जाकर देखा क्या मकान बंद था और भयंकर बदबू आ रही थी वहां के निवासियों कुछ दूरी पर ले गए जहां से गाय का मांस खाल एवं बोरी में पड़ा हुआ मांस पाया गया / कोतवाली प्रसाद अहिरवार को दी गई कुछ देर बाद गोवंश वध स्थान में गंगा घाट कोतवाली के कोतवाल हरि प्रसाद अहिरवार और एसपी केशव कुमार पहुंचे और वहां का जायजा लिया/








Comments
Post a Comment