कनेक्शन है पर उपकरण नदारद, शौचालय बदहाल
बाराबंकी: मतदान स्थल पर अगर आपको वोट डालने या डलवाने जाना है तो निम्न अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ सकता है। यह तय है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करने जाएंगे तो बूथ की व्यवस्थाओं से रूबरू होना जरूरी है। ज्यादातर बूथों को जाने वाली सड़कें जर्जर हैं, शौचालय बदहाल और बिजली-पानी की व्यवस्था भी राम भरोसे है।
यह बात अलग है कि कागजों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिल सकती हैं। शुक्रवार को जागरण टीम की पड़ताल में बूथों के हालात बद से बदतर नजर आए। कई स्थानों पर बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त है तो कहीं बिजली कनेक्शन होने के बावजूद उपकरण नदारद हैं। ऐसी ही तमाम अव्यवस्थाएं सामने आईं
बाराबंकी: मतदान स्थल पर अगर आपको वोट डालने या डलवाने जाना है तो निम्न अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ सकता है। यह तय है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करने जाएंगे तो बूथ की व्यवस्थाओं से रूबरू होना जरूरी है। ज्यादातर बूथों को जाने वाली सड़कें जर्जर हैं, शौचालय बदहाल और बिजली-पानी की व्यवस्था भी राम भरोसे है।
यह बात अलग है कि कागजों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिल सकती हैं। शुक्रवार को जागरण टीम की पड़ताल में बूथों के हालात बद से बदतर नजर आए। कई स्थानों पर बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त है तो कहीं बिजली कनेक्शन होने के बावजूद उपकरण नदारद हैं। ऐसी ही तमाम अव्यवस्थाएं सामने आईं

Comments
Post a Comment