*ब्लैक सीशे सवार टेरेनो गाडी चालक ने अनियंत्रित होकर ओमनी गाड़ी में मारी टक्कर मौके से हुए रफ्फूचक्कर.....*
फ़ोटो
01,02
उन्नाव।रविवार की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मराला चौराहा पर सुबह करीब 9 बजे गंगा बैराज की तरफ से आ रही चौपहिया गाड़ी ने अनियंत्रित होकर शुक्लागंज की तरफ जा रहे चौपहिया वाहन को महराला चौराहे पर जोरदार टक्कर मार दी गाड़ी भिड़ंत के बाद फौरन रफ्फूचक्कर हो गए।।ओमनी सवार पंकज यादव(25) व विवेक तिवारी(30) टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए।।मौके पर स्थनीय लोगो ने मौके पर घायलों की मदद की घायलों के परिजनों को सूचित किया गया।मौजूदा घायलों का इलाज आवास विकास स्थित मुस्कान हॉस्पिटल में चल रहा है डॉक्टरों के मुताबिक दोनो घायल खतरे से बाहर है।टक्कर मारने वाले टेरेनो गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।।
फ़ोटो
01,02
उन्नाव।रविवार की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मराला चौराहा पर सुबह करीब 9 बजे गंगा बैराज की तरफ से आ रही चौपहिया गाड़ी ने अनियंत्रित होकर शुक्लागंज की तरफ जा रहे चौपहिया वाहन को महराला चौराहे पर जोरदार टक्कर मार दी गाड़ी भिड़ंत के बाद फौरन रफ्फूचक्कर हो गए।।ओमनी सवार पंकज यादव(25) व विवेक तिवारी(30) टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए।।मौके पर स्थनीय लोगो ने मौके पर घायलों की मदद की घायलों के परिजनों को सूचित किया गया।मौजूदा घायलों का इलाज आवास विकास स्थित मुस्कान हॉस्पिटल में चल रहा है डॉक्टरों के मुताबिक दोनो घायल खतरे से बाहर है।टक्कर मारने वाले टेरेनो गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।।


Comments
Post a Comment