आग से जला घर, गृहस्थी राख
बाराबंकी : अज्ञात कारणों से लगी आग से राशन सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना थाना लोनीकटरा के सिद्धा का पुरवा मजरे शिवनाम में दो बजे के लगभग हुई। यहीं के निवासी चंद्रपाल के घर के सामने रखे छप्पर में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। छप्पर के नीचे रखी गुमटी में भरा करीब दस हजार के किराना का समान सहित राशन, कपड़े, चारपाई सहित करीब पच्चीस हजार का समान जलकर राख हो गया। अन्न का एक दाना भी नहीं बचा। सूचना फायर स्टेशन को दी गई, परंतु दमकल पहुंचने से पहले ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचे प्रधान विवेक वर्मा ने पांच हजार सहित राशन की व्यवस्था की।
बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
बाराबंकी : अज्ञात कारणों से लगी आग से राशन सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना थाना लोनीकटरा के सिद्धा का पुरवा मजरे शिवनाम में दो बजे के लगभग हुई। यहीं के निवासी चंद्रपाल के घर के सामने रखे छप्पर में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। छप्पर के नीचे रखी गुमटी में भरा करीब दस हजार के किराना का समान सहित राशन, कपड़े, चारपाई सहित करीब पच्चीस हजार का समान जलकर राख हो गया। अन्न का एक दाना भी नहीं बचा। सूचना फायर स्टेशन को दी गई, परंतु दमकल पहुंचने से पहले ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचे प्रधान विवेक वर्मा ने पांच हजार सहित राशन की व्यवस्था की।
बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Comments
Post a Comment