शपथ पत्र
1. श्रीमान संपादक महोदय / महोदया
2. श्रीमान चेयरमेन महोदय / महोदया
3. स्टेट हेड महोदय / महोदया
*DlightNews channel*
ऑल इंडिया
मैं .........पिता .श्री ....... मूल निवासी ग्राम .....पोस्ट . जिला ......... द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओ का कथन ओर वचन देता/देती हूं/ ।
1. *DlightNews channel* में बिना किसी मासिक मानदेय के निःस्वार्थ जुड़ रहा/रही हु ।
2. मेरा पुलिस में कोई आपराधिक रिकार्ड नही है ,अगर ऐसा पाया जाता है,तो मुझे संस्था हटा सकती है ।
3 .मुझे संस्था द्वारा जो माइक id दी गई है ,जब भी मेरे द्वारा काम छोड़ा जाएगा मैं संस्था को माइक id वापसी करूँगा/करूंगी , न करू तो id वापसी लेने के लिए *DlightNews channelसंस्था कार्यवाही कर id वापसी लें सकती है ।
4. मैं पूरी ईमानदारी से निस्वार्थ भाव से *DlightNews channel* से जुड़ रहा हु/रही हु ,मैं कभी भी कोई अवैध वसूली नही करूँगा/करूंगी ।
5. मेरे द्वारा जो संस्था को विज्ञापन दिए जाएंगे,उनका मैं समय पर भुगतान करूँगा/करूंगी। जिसके लिए मैं बाध्य हु।साथ ही किसी कारणवश मैं भुगतान करने में असमर्थ रहा /रही तो मेरे द्वारा दिए विज्ञापन का अग्रिम चेक को तय तिथि पर बैंक में लगा कर विज्ञापन की राशि वसूल कर सकते है,ओर संस्था मुझ पर उचित कानूनी कार्यवाही कर सकती है। ( मेरे द्वारा दिए गए विज्ञापन की जानकारी मैं संस्था को दूंगा/दूंगी )
5. साथ ही अपने जिले एवं तहसील की हर खबर पर पैनी नजर रखूंगा/रखूंगी न्यूज़ भेजने में कोई चूक नही करूँगा/करूंगी , न्यूज़ ओर फोनों पर लापरवाही करू या गलत खबर बनाकर भेजू तो मुझे संस्था बिना जानकारी दिए हटा सकती है ।
साथ ही मेरे द्वारा किसी भी भेजी गई खबर पर कोई आपत्ति या कानूनी कार्यवाही होती है,तो उसके लिए मैं स्वयं जिम्मेदार रहूंगा/रहूंगी।
6 यह की मेरे द्वारा भेजे गए समाचार और वीडियो के प्रमाण को प्रमाणित करने की संपूर्ण जिम्मेदारी मेरी होगी ।
7 . न्यूज चैनल इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा ।
Comments
Post a Comment