आज दिनांक 27 जुलाई 2021 निष्पक्ष सूरज पत्रिका के रिपोर्टर माननीय श्री दुर्गेश मिश्रा एवं कौड़ीराम ब्लाक के समन्वयक श्री के .के.त्रिपाठी से हमारे ऑफिस कार्यालय "मेरी आशा" फाउंडेशन में डायरेक्टर कुमारी अनु सिंह ,असिस्टेंट डायरेक्टर सुमित सिंह मार्केटिंग मैनेजर सुनील त्रिपाठी से एक मुलाकात हुई .जिसमें महिलाओं के बनाए गए विभिन्न प्रोडक्ट को दिखाया गया .कोरोना काल में आर्थिक मंदी के चलते विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन तो हो रहा था, लेकिन सामानों का क्रय-विक्रय ,ना हो पाने के कारण महिलाओं को उचित पारिश्रमिक नहीं मिल रहा था .महिलाओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पाद फिनायल, मास्क, सेनीटाइजर, गुलदस्ता ,ब्लाउज पेटीकोट , बेबी डॉल जैसे प्रोडक्ट को आपने देखा ,और भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया आपने यह आश्वासन दिया. आप ब्लॉक स्तर पर प्रधानों से बात करके विभिन्न वस्तुओं को क्रय- विक्रय करने में हमारी मदद करेंगे. जिससे यह महिलाएं जो विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन कर रही हैं ,इनको उचित पारिश्रमिक दिया जा सकेगा. मैं तहे दिल से इनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं. मेरी आशा ग्रुप के तरफ से आपका नमन करता हूं. सुनील पार्टी( गोरखपुर) *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
थैंक्स Sir
ReplyDelete