युवा संगठन ने बनाई शहीदों की जन्मजयंती
संवाददाता चेतन व्यास
इंदौर, देपालपर:- युवा संगठन द्वारा आज देपालपुर नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शहीद पंडित चन्द्रशेखर आजाद जी एवं स्वराज प्रणेता पंडित बाल गंगाधर जी तिलक की जन्मजयंती मनाई गईं, इस अवसर पर युवा संगठन के सक्रिय सदस्य हिमांशु कुमावत ने बताया कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले के सच्चे सपूत सदैव ही युवाओ के आदर्श रहै हे एवं युवा संगठन लगातार इसी तरह देशभक्ति आयोजन को लेकर सक्रिय रहता है, तथा आगे भी इस प्रकार के देशभक्ति एवं शहीदो के आयोजन करता रहेगा इस अवसर युवा संगठन के सदस्य , शिवम् सोनी राम डागर , दीपक चौहान, बंटी दायमा, रवि कावड़िया, राजकुमार ,जय डागर, मोहित खत्री ,नन्नू ,हर्ष ठाकुर सहित युवा संगठन के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment