सूरज धाकड़ बने जिला महामंत्री ,,,,
संवाददाता चेतन व्यास
इंदौर, देपालपुर:- युवक कांग्रेस ने अपनी कार्यकारणी ओर पदाधिकारीयो का विस्तार किया जिसमें युवक कोंग्रेस द्वारा जिला एवं विधानसभा स्तरीय कार्यकारणी पदाधिकारियों की घोषणा की गई ।जिसमें देपालपुर विधायक विशाल पटेल की सहमति से जिला अध्यक्ष दोलत पटेल ने विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र दुबे व युवक कोंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजा दयाल की अनुशंसा पर देपालपुर क्षेत्र के कर्मठ ओर सक्रिय युवा नेता सूरज धाकड़ को युवक कोंग्रेस का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया धाकड़ की नियुक्ति पर चंद्रजीत यादव ,दीनदयाल चौबे,सन्तोष ठाकुर,करामत खान नंदकिशोर यादव सोनू नाथ,कुलदीप मुकाती,आशु चौबे ,रवि सोलंकी आदि ने बधाई दी !
Comments
Post a Comment