*पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डम्पर चालक को किया लहूलुहान*
*सुल्तानपुर*
थाना हलियापुर क्षेत्र में डम्पर चालक को डम्पर न रोकना महंगा पड़ा व उसको किया लुहुलुहान। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जन्मदिन मनाने गए युवक।उसी बीच आ रहे एप्को कम्पनी के डंपर को रोककर फ़ोटो खिंचवाना चाहा तो डंपर चालक ने मना किया कि मेरी गाड़ी में जी पी एस लगा है हमको जाने दो जबाब देना पड़ेगा।गाड़ी न रोकने पर चालक को पिस्टल की बट से मारा गया।सूचना पर पहुंची पुलिस व कुछ लोग हिरासत में।पुलिस ने चालक का बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया मेडिकल।
Comments
Post a Comment