उत्तर-प्रदेश
गोरखपुर: लकड़ी चोरी के आरोप में अवैध शस्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर | जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने व जंगल की लकड़ी चोरी व अवैध शस्त्र के बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उतरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधीकारी कैम्पियरगंज के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जंगल की लकड़ी चोरी व अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में टीम गठित कर मुखवीर की सूचना पर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसमें अनुराग सिंह पुत्र जयसरन सिंह वर्ष नि. अलगटपुर टोला महुआरी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर और परमेश्वरनाथ पुत्र शम्भूनाथ नि. सूरस टोला भरवल थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के निवासी है। दिनांक 28.07.2021 को समय 08.15 बजे बहद ग्राम मोदीगंज सूरस रोड से पोखरहवा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व चार अदद अवैध साखू चिरान बरामद किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनि. अतुल कुमार तिवारी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर, हे.का. हरिनारायण यादव थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ,का.कुन्दन कुमार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर,का. मनीष मौर्या थाना कैम्पियरगंज जनदप गोरखपुर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment