उत्तर-प्रदेश
गोरखपुर जिले के सभी एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर
सहजनवा गोरखपुर | जिले के जीवनदायनी एम्बुलेंस संगठन के सभी108,102के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज सहजनवां मे सभी गाड़ियों को खड़ी कर के हड़ताल पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 और 102 संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों और जीवीके ईएमआरआई एम्बुलेंस संचालन कंपनी के अधिकारियों के मध्य श्रम विभाग के माध्यम से मीटिंग हुई जिसमें जीवनदायिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय और प्रदेश महामंत्री बृजेश कुमार, सुनील पाण्डेय, विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त बयान देते हुए कहा गया था कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस जिस का संचालन जीवीके ईएमआरआई के द्वारा किया जा रहा है लेकिन जब नेशनल हेल्थ मिशन के द्वारा टेंडर जिगित्सा हेल्थ लिमिटेड कंपनी को दिया गया।
जिसके वजह से लगभग 1200 कर्मचारियों के नौकरी के ऊपर तलवार लटक रही है। हनुमान पांडेय ने बताया कि हमारी मांगो को अगर नही मानते हैं तो हम लोग अनिचित कालीन धरने पर रहेगे।संजय यादव गोरखपुर जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मागो मे ठेका प्रथा बंद हो,1000कर्मचारियों को जो निकाला गया है उनका समायोजन हो, हम सभी कर्मचारियों को NRHM मे जोड़ा जाये, सामान्य बेतन सामान्य कार्य के आधार पर रखा जाए नही तो अनवरत धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
जीवनदायिनी एम्बुलेंस संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि प्रदेश में कार्यरत एम्बुलेंस कर्मचारियों में काफी रोष है । इन्ही सब मागो को लेकर सभी एम्बुलेंस चालको ने अपनी गाड़ी खड़ी कर के हड़ताल पर बैठ गए।मौके पर राजाराम यादव, वंशीधर, अजय, उमेश, राजकुमार, राजू, अरविंद भगवानदास पवन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment