*कल से शुरू हो रहा सावन माह शिवालयों में गूंजेंगे भगवान भोलेनाथ के जयकारे*
कल से यानी रविवार 25 जुलाई से पवित्र सावन माह की शुरुआत हो रही है जिसमें भक्तगण भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना एवं दर्शन करेंगे पूरे महीने लोग मंदिरों व घरों में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करते हैं वही शहर के बामदेवेश्वर मंदिर, कालिजर के नीलकंठेश्वर मंदिर, अतर्रा के गौराबाबाधाम व खप्टिहाकला के कालेश्वरनाथ सहित सभी शिव मंदिरों में सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना होती है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भगवान शिव के दर्शन व पूजन का मौका मिलेगा। बामदेवेश्वर मंदिर यह मंदिर शहर के मोहल्ला कैलाशपुरी में पर्वत पर स्थित है। यहां भगवान भोलेनाथ गुफा के अंदर विराजमान है।
Comments
Post a Comment