*प्रतापगढ़ महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा प्रतापगढ़ जनपद का आवाम*
*बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी (पिंटू तिवारी)*
*प्रतापगढ़ की धरती बाहरी लोगों के लिए चारागाह नहीं है* *प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम प्रतापगढ़ की धरती पर उस महापुरुष के नाम पर होना चाहिए जिनके कारण प्रतापगढ़ का नाम विश्व स्तर पर प्रकाशित हुआ है*
*जैसे*__
*1. प्रातः स्मरणीय स्वामी करपात्री जी महाराज ।*
*2. पाँचवे जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ।*
*3. राजा बजरंग बहादुर सिंह ।*
*3. स्व. राजा दिनेश सिंह जी (पूर्व विदेश मंत्री)।*
*4. स्व. मुनीश्वरदत्त उपाध्याय*
*5. स्व. उमापति तिवारी ( वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी )*
*6. स्व. हरिवंश राय बच्चन जी*
*या अन्य कोई और प्रतापगढ़ के जन्मे महापुरुष हो ..... अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो जनता के साथ अन्याय होगा और समाज का हर वर्ग जन आंदोलन के लिए मजबूर होगा इतना ही नहीं बिंदेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी उर्फ पिंटू तिवारी ने कहा है कि प्रतापगढ़ के आन मान सम्मान के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा इसमें प्रतापगढ़ जनपद के युवा मतदाता भाग्य विधाता की जरूरत है सभी जाति धर्म मजहब के लोगों का सहयोग अपेक्षित है*
*निबेदन सहित आग्रह*
*बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी* *(पिंटू तिवारी)*
Comments
Post a Comment