मध्य प्रदेश से विशेष संवाददाता नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट
सादगी से मनाई गई ईद ए कुर्बानी
अपने माल को रिश्तेदारों, पर दोस्तों पर, पड़ोसियों पर, खर्च करना ही इस त्यौहार का संदेश है,
मौलाना अब्दुल वाहिद साहब नूरी मस्जिद इमाम बागली
देवास
बागली, कोरोना महामारी के चलते जहां हर समाज के त्योहारों की रोनके फीकी पड़ी हुई हैं
वही समाज जन इस जंग से लड़ते हुए जीत जाएंगे हम तू ,अगर संग है पर अमल करते हुए आपदा मैं भी अवसर की तलाश में मिले हुए,
हर लम्हे मैं खुद को खुशियां देने में और
दूसरों को खुशियां पहुंचाने में मशरूफ है
यही जिंदगी का फलसफा है
जियो और जीने दो, खुश रहें और
ओरो तक खुशियां पहुंचाएं,
ईद उल अदा, का त्यौहार भी यही सिखाता है,
कि अपने परिवार जनों के लिए अपना माल खर्च करना अपने पड़ोसियों के लिए अपने दोस्तों के लिए
अपने देश के लिए अपने वतन के लिए
जिस मिट्टी से आप अपनी फसलें उगाते हैं
जिस धरती से आप पानी निकालते हैं
और अपने उपयोग में लाते हैं
इस माटी का कर्ज भी आपको चुकाना है,
लिहाजा इंसान को चाहिए कि उसका हर काम ऐसा होकि
इस दुनिया की जिंदगी को पूरा करने के बाद जब कभी न खत्म होने वाली जिंदगी शुरु हो तो,
अपने मालिक के सामने खड़ा होने से ना घबराए,
और अपने मालिक से कह सकें कि तेरे बंधुओं के साथ हमने भलाई कि किसी के साथ जुल्मों सितम नहीं किया
किसी का बुरा ना किया,
आखिरकार इस कोरोना महामारी में भी शासन-प्रशासन की ओर से जो गाइडलाइन मिली उस गाइडलाइन को सुनकर मुस्लिम समाज में ख़ुशी की लहर देखी गई,
शुरुआती दौर में शांति समिति की मीटिंग में कोई गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण किंतु परंतु की स्थिति बनी रही,
वक्त रहते जिला प्रशासन देवास से गाइडलाइन मिलने पर
थाना प्रभारी सुनीता कटारे ने मुस्लिम समाज के सदर,
फिरोज खान को फोन लगाकर अवगत कराया, आप 50 लोग ईदगाह पर नमाज अदा कर सकते हैं जब यह खबर मुस्लिम समाज को मिली तो सब ने शासन प्रशासन का धन्यवाद किया,
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मुस्लिम समाज ने ईदगाह पहुंचकर दुआएं मांगी देश में अमन चैन रहे
और जो भाईचारा नगर बागली में कायम है वह हमेशा भी यूंही कायम रहे
ईदगाह परिसर में सुबह से ही शासन प्रशासन के अधिकारी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे
जिसमें तहसीलदार राधा महंत बागली थाना प्रभारी सुनीता कटारे और रोहित पारस
आदि की मौजूदगी में मुस्लिम समाज ने अपने धार्मिक कार्य को निष्ठा पूर्वक पूर्ण किया
वही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद और बधाइयां दी,
ईदगाह पर नूरी मस्जिद के इमाम अब्दुल वाहिद साहब, नूरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर फिरोज खान, नायब सदर
मोहम्मद शरीफ खान,
अजीज मंसूरी,
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के देवास जिला अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय मानव पुलिस विभाग में कार्यरत रहे अब्दुल समद खान भादर भाई
Comments
Post a Comment