ईद उल अजहा के इस मौके पर जो मुसलमानों के त्योहारों में से एक महत्वपूर्ण त्यौहार है यह त्यौहार कुर्बानी का है कहा जाता है अल्लाह के नाम पर कुर्बानी कराने वाला हर वह शख्स को अल्लाह बहुत पसंद करता है, इस त्यौहार की तैयारियां जैसे जानवर की खरीद फरोख्त की जाती है बहुत से लोग पहले से जानवर लेकर पालते हैं इस तरह की जानवरों की कुर्बानियां अल्लाह और भी पसंद करता है इस त्यौहार के पावन अवसर पर बहुत से मुस्लिम समाज मेंआज गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान जी ने पहुंच कर त्यौहार की बधाइयां दी और उनके बीच में रहकर त्योहारों की और भी आगे की जानकारियां भी ली बहुत से मुस्लिम समाजों ने उनका आदर सम्मान करते हुए सभी ने एक दूसरे को त्यौहार की बधाइयां दी उनके साथ बहुत से कांग्रेसी भाई भी गए थे उन सभी लोगों के साथ दोपहर का भोजन और सेवइयां का दौर शुरू हुआ, इंसान और इंसानियत को दर्शाता है यह त्यौहार मोहब्बत का पैगाम देता है यह त्यौहार,
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने आगे कहा जिस तरह से हमारी कांग्रेश पार्टी में समस्त धर्मों के लोगों को लेकर देश के आजादी से अब तक एक साथ चलने का कार्य किया है यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है आगे पार्टी की नीति और नियत एकदम साफ सुथरी विचार धारा वाली पार्टी है आजादी से लेकर अब
तक बहुत से कांग्रेस जन बहुत से पढ़े लिखे तबके के लोग बुद्धिजीवी समाज पार्टी की नीति और नियत से आज तक जुड़े हैं उपस्थित लोगों में
Comments
Post a Comment