बदायूँ से ब्यूरो रिपोर्ट हरीशंकर श्री वास्तव ।
उझानी कोतवाली ने वंछित को पकड़ने की चलाई मुहिम ।
बदायूँ के पुलिस अधीक्षक नगरके पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ के नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वाले / बनाने वाले एवं अपराध पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान रात्रि गस्त में उ0नि0 श्री दिगम्बर सिंह व हमराही हे0का0 541 प्रमोद कुमार व का0 1656 सोरभ बंसल के द्वारा पुराना बस स्टेण्ड कस्वा उझानी से अभियुक्त मोरपाल पुत्र गोविन्दराम नि0-मौ0 गद्दीटोला कस्वा व थाना उझानी बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 342/21 धारा 4/25 A Act बनाम मोरपाल उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -
1. मोरपाल पुत्र गोविन्दराम नि0-मौ0 गद्दीटोला कस्वा व थाना उझानी बदायूँ
बरामदगीः-
एक अदद चाकू नाजायज
Comments
Post a Comment