मध्य प्रदेश स्टेट हेड संदीप सोनी के साथ
विशेष संवाददाता
नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट
*मध्य प्रदेश इंदौर*
*प्रदेश में जहरीली शराब पीने 1 साल में 100 लोगो की मौत,विरोध मैं कांग्रेस ने खोले शहर भर मैं शिवराज जगदीश जहरीली शराब केंद्र*
________________________
*प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल,प्रवक्ता गिरीश जोशी,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शिवराज सरकार के आने के बाद 1 साल में जहरीली शराब से अब तक 100 लोगो की मौत हो चुकी है, हर बार सरकार का एक ही बयान रहता है,जहरीली शराब बेचने वालो को गाड़ देंगे,उखाड़ देंगे मगर हर बार की तरह ये बयान भी जुमले साबित* *हुए,उज्जैन,मुरैना,रतलाम,*
*छतरपुर,मंदसौर के बाद अब इंदौर मैं भी शराब से मौत हुई है,प्रशासन लीपा पोती मैं लगा है,निरन्तर मौत होने के विरोध में कांग्रेस ने आज शहर भर के विभिन्न चोरोहो पर शिवराज ओर आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के पुतले रख कर शराब दुकान खोली ओर लिखा "आईए पीजिए जहरीली शराब और मौत को गले लगाएं,"कांग्रेस ने मांग करी है,प्रदेश में जहरीली शराब बेचने वालो पर कड़ी कार्यवाही कि जाए*
Comments
Post a Comment