*3डी आकृति यू.के आर्टस समूह के द्वारा इंस्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट में स्वर्गीय डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की पांचवीं पुण्यतिथि के दिन उनको श्रद्धांजलि* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* 2000 sq feet के क्षेत्रफल में भारत में सबसे बड़ी 3डी पोट्रेट रंगोली बनाई जा रही है* इस रंगोली को बनाने में प्रायः 50 घंटे का समय लगा है। हमारे समूह के कुल 19 सदस्यो ने मिलकर सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए इस कार्य को पूर्ण किया और यह हमारी रंगोली हमारे सहयोगियों की मेहनत और हमारी मैम सोना तिवारी और सर डॉक्टर के.डी तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।इस आकृति को बनाने का असल मकसद सिर्फ रिकॉर्ड बनाना नहीं परंतु देश के मिसाइल मैन डा. कलाम जी की काबिलियत और देश की निष्पक्षता से सेवा करना ही है। ना केवल हम आकृति बनाए पर साथ ही साथ 500 मोमबत्ती भी श्रद्धांजलि के रूप में प्रज्वलित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व विधायक देहदानी आदरणीय राजेश त्रिपाठी , प्रवीण शास्त्री व आईटीएम गीडा के डायरेक्टर एन.के. सिंह रोहित गुप्ता इंजी.आयुष ओझा व यूके आर्टस टीम मेंबर इस समूह में जो 19 सदस्य हैं उनके नाम हैं
इसके कैप्टन है मास्टर उदय कुमार वाइस कैप्टन है अतुल ज्ञानेंद्र
Comments
Post a Comment