*विशेष संवाददाता*
*नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट*
देवास
बागली :- जटायु एवं भगवान भोलेनाथ की तपोभूमि जटाशंकर तीर्थ स्थल पर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर जी महावर जावरा , प्रदेश प्रभारी सुभाष जी उत्पर्या ,युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय जी जलिया इंदौर , तथा समाज के वरिष्ठ नागरिक व युवा साथी उपस्थित रहे । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य माली समाज का विस्तार किस प्रकार किया जाए व युवाओं में शिक्षा , रोजगार व राजनैतिक, सामाजिक, धर्मशाला, मंदिर निर्माण , समाज के असहाय लोगों की मदद किस प्रकार की जाए इस विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई । इस बैठक का नेतृत्व व राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के वरिष्ठ सलाहकार राजा जी अजमेरा ,बागली मेवाड़ा माली समाज के अध्यक्ष शंकर लाल जी हरनिया एवं प्रभारी राजा जी तलाया , योगेश अजमेरा, सुनिल हरनिया, दीपक हरनिया, सुरज बागवान, विजय बागवान ,मोनू अजमेरा , कमल बागवान , राहुल बागवान आदि युवाओं के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया ।
Comments
Post a Comment