केस्को एमडी के समय देने के बाद ना मिलने पर व्यपारियों ने सुनाई खरी खरी
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया के नेतृत्व में केस्को एमडी को प्रीपेड मीटर व विद्युत समस्याओं के लिए ज्ञापन देने पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विनोद गुप्ता ने किया। व्यापारी जब केस्को मुख्यालय में पहुंचे केस्को एमडी को ना पाकर व्यापारी नाराज हो गए। आरोप लगाते हुए महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि हम लोगों ने एमडी से मिलने का समय लिया था। उसके बाद इस तरह से ना मिलना व्यपारियों का अपमान है। इस तरह की अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं। एक तो जनता दो साल से कोरोना जैसी महामारी परेशान है। एक तरफ प्रीपेड मीटर बिना उपभोक्ता की अनुमति के बगल दिए जाते हैं उसमें भारी गड़बड़ी देखने को मिलती है जिसका सारा बोझ उपभोक्ता को झेलना पड़ता है। कमर्शियल हो या घरेलू मीटर सिक्योरिटी मनी के नाम पर उपभोक्ताओं से भारी धनराशि केस्को द्वारा जमा करा जाती है। जबकि मीटर लगते समय उपभोक्ता वैसे भी पूरा पैसा जमा करके ही मीटर लगवाता है। ऐसे में सिक्योरिटी मनी उपभोक्ता के ऊपर अतिरिक्त भार है। और जब व्यापारी केस्को एमडी से मिलने का समय लेकर शिकायत करने जाता है। तो एमडी मिलने का समय देने के बाद गायब रहते हैं। यह सरकार को बदनाम करने की इन अधिकारियों की साजिश है। जिसके बाद व्यापारियों होने अधिकारियों को खड़ी खरी सुनाई। ज्ञापन देने वालों में टीकम चंद सेठिया, विनोद गुप्ता, विजय पंडित, प्रदीप गुप्ता, मणिकांत जैन, संत मिश्रा आदि
Comments
Post a Comment