मध्य प्रदेश से विशेष संवाददाता नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट
*हाटपीपल्या पुलिस को मिली सफलता,शादी रचाकर सीधे-साधे युवकों से रुपये ऐठने वाली शातिर दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*लुटेरी दुल्हन सहित 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,1 लाख 10 हजार में हुआ था सौदा तय।*
देवास
हाटपिपलिया-
हाटपीपल्या पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे शादी रचाकर भोले भाले युवकों से रुपये ऐठने वाली लुटेरी दुल्हन व दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है!
हाटपीपल्या थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने बताया कि फरयादी राजेन्द्र पिता बद्रीलाल निवासी पोनासा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्राम रोजड़ी के अनोप सिंह राजपूत व मुकेश पिता बालकृष्ण दुबे ने मेरे पिता को बताया कि एक लड़की इंदौर में है!आपके लड़के के लिए देख कर आते हैं।
मेरे पिताजी एवं मेरे परिवार के लोग इंदौर गए व एक लाख दस हजार रुपये में सम्बन्ध तय हुआ।
मेने बागली न्यायालय में शादी की नोटरी करवाई व घर आकर सामाजिक रीति रिवाज से गांव के मंदिर में विवाह किया।
अगले दिन मेरी पत्नी किशनलता बिना बताए चली गई।जिसकी तलाश की गई जो नही मिली।मेरे साथ किशनलता तथा रोजड़ी के अनोप सिंह एवं मुकेश ने एक लाख दस हजार रुपये लेकर पैसे ऐठने की नीयत से शादी के नाम पर धोखाधडी की है।
फरयादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
अपराध अनुसंधान के दौरान मुखबिर की सूचना पर द्वरकापुरी इंदौर से आरोपिया किशनलता पति राधेश्याम जाटव उम्र 42 वर्ष निवासी भगवती पूरा थाना खिलचीपुर जिला राजगढ़ हलमुक़ाम बड़ा गणपति इंदौर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 हजार रुपये बरामद किए।तथा आरोपिया के बताये अनुसार आरोपी अनोप सिंह व मुकेश निवासी रोजड़ी को भी गिरफ्तार कर 19 हजार रुपये जप्त किया गया।आरोपिया को न्यायालय में पेश किया गया।
Comments
Post a Comment