*प्रशासन और गांव के लोगों की सहायता से बचाई गई गाय की जान*
संवाददाता दीपक सिंह फतेहपुर
हसवा ब्लाक के सरकी गांव में एक गौवंश अचानक कुंऐ में गिर गया सरकी के लोगों ने इसकी सूचना। गौ सेवक दीपक सिंह को दी। सूचना पाते ही गौ सेवक दीपक सिंह ने गाजीपुर थाना अध्यक्ष नीरज यादव जी को तत्काल फोन किया और आनन-फानन में रसों की व्यवस्था कराई और वहां के प्रधान को बुलवाया पुलिस सहायता और गांव के सभी लोगों की सहायता से गाय को कुएं से जीवित निकाल लिया गया वहां पर मौजूद रहे। गौ सेवक दीपक सिंह और सरकी के लोगों का विशेष योगदान रहा जिसमें से विशंभर सिंह बाबा सिंह प्रिंस सिंह अभय सिंह और वहां मौजूद रहे सभी लोगों ने गाय की जान बचाने में अपना पूरा सहयोग किया वहां के प्रधान राम रूप जी भी मौजूद रहे गाय को कुएं से बाहर निकालने के बाद दीपक सिंह ने वहां के प्रधान को यह बोला कि कृपया कुंऐ को ढकवा दिया जाए जिससे आने वाले समय में यह समस्या दोबारा उत्पन्न ना हो।
Comments
Post a Comment