*जल परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है जल गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण।*
*मध्य प्रदेश ब्यूरो नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट-*
विकासखंड बागली जिला देवास में चल रही महिला एवं जल परियोजना इस परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो में जल गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमें ग्राम मानकुंड,बोरखेडा पूर्विया, आगुर्ली,सेतखेड़ी,बेड़ामऊ, पांडूतालाब और बिसाली आदि गांव शामिल किए गए।इस प्रशिक्षण में जल का महत्व,पीने योग्य जल की पहचान,जल प्रदूषण के प्रकार व दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जाता है।साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदाय किए जाने वाले FTK किट फील्ड टेस्टिंग किट से पानी की जांच करना सिखाया जाता है।जिसमें नो पैरामीटर के आधार पर पानी की जांच की जाती है। पैरामीटर में पीएच,संपूर्ण कठोरता,क्लोराइड,फ्लोराइड, आयरन,अवशिष्ट क्लोरीन, टर्बिडिटी,नाइट्रेट और बैक्टीरिया कॉन्टेमिनेशन शामिल है।इस प्रशिक्षण के बाद में ग्रामों में जल परीक्षण किया जाएगा।इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत से पांच महिलाएं एवं कार्ड संस्था से ब्लॉक समन्वयक पप्पूलाल बगानिया,कम्युनिटी मोबिलाइजर जितेंद्र सिलोरिया,दीपक चौहान, जितेंद्र मालवीय और दिनेश हिरवे उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment