विनीता सुरेन्द्र पाठक ने अण्णा महाराज का पूजन किया
इंदौर 24 जुलाई। मप्र कांग्रेस कमेटी विधि एवं मानव अधिकार विभाग की प्रदेश सचिव सुश्री विनीत सुरेंद्र पाठक (एडवोकेट) ने गुरु पूर्णिमा पर शनिवार को श्री दत्त माउली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान में गुरुदेव श्री अण्णा महाराज का पाद पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कोरोना काल में जरूरतमन्दों को भोजन वितरण करने वाले कोरोना वारियर्स का भी अण्णा महाराज ने स्वागत किया। मौके पर सलोनी जोशी जी, निधि उपाध्याय जी, कैलाश बड़ेले जी, देवेंद्र रघुवंशी जी, दिलीप चावला जी, प्रकाश बागवानी जी, हर्ष प्रजापत जी, शुभम यादव जी उपस्तिथ थे। इंदौर से जिला संवाददाता नारायण सूर्यवंशी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment